
शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र में करौंदिया गड़ा रोड पर बारातियों से भरी एक पिकअप वाहन पलट गया, जिसमें पांच लोगों की जान चली गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह हादसा सामने से आ रही बाइक से टक्कर के बाद हुआ।
विदा होकर लौट रही थी बारात
जानकारी के अनुसार, बारात बहेरा डोल मझौली से देवलौंद के करौंदिया गांव आई थी। बैगा समाज की यह बारात विवाह के बाद विदा होकर लौट रही थी, तभी रास्ते में पिकअप वाहन एक बाइक से टकरा गया और पलट गया। वाहन के नीचे दबने से कई बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही देवलौंद थाना पुलिस और आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही कई एंबुलेंस भी घटनास्थल पर भेजी गईं, जो घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाने का काम कर रही हैं।
मेडिकल ऑफिसर भी मौके पर रवाना
ब्यौहारी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. अमित प्रकाश ने बताया कि वे खुद मौके के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने बताया कि घायल लोगों को समय पर इलाज देने के लिए एक अतिरिक्त एंबुलेंस ब्यौहारी से भेजी गई है।
प्रशासन अलर्ट, जांच जारी
प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए गए हैं और हादसे की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया गया है।