
IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अब तक बेहद निराशाजनक रहा है। टीम ने अब तक आठ मुकाबलों में से छह गंवा दिए हैं और लिस्ट में सबसे नीचे 10वें स्थान पर है। रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई को मुंबई इंडियंस ने नौ विकेट से हराया। मुंबई की ओर से रोहित शर्मा ने नाबाद 76 और सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 68 रन बनाए। दोनों के बीच 54 गेंदों पर 114 रन की साझेदारी हुई और मुंबई ने 15.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच के बाद CSK फैंस और खुद धोनी भी काफी निराश नजर आए।
हमें पता होना चाहिए कि हम अच्छे टीम थे- धोनी
धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘हम अच्छा स्कोर नहीं बना पाए और हमें पहले से पता था कि बाद में ओस आएगी। हमें शुरुआत में ही तेज बल्लेबाजी करनी चाहिए थी क्योंकि बुमराह जैसे दुनिया के टॉप डेथ ओवर गेंदबाज को खेलना मुश्किल होता। 175 रन कम थे और शुरुआती छह ओवरों में ज्यादा रन देने से वापसी करना कठिन हो गया। अब हमें यह समझना होगा कि हमारी गलती कहां हो रही है। हर मैच जीतना जरूरी है। लेकिन हमें हर मैच को अलग नजरिए से देखना होगा। हमें यह भी सोचना होगा कि हम पहले क्यों इतनी सफल टीम थे- क्योंकि हमने अच्छा क्रिकेट खेला था। इस वक्त हमें भावनाओं में नहीं बहना चाहिए।’
अगले साल के लिए अब मजबूत टीम बनाएंगे- धोनी
धोनी ने कहा, ‘साल 2020 भी हमारे लिए अच्छा नहीं गया था, लेकिन हमें अब यह देखना होगा कि क्या हम सही तरीके से क्रिकेट खेल रहे हैं? क्या हम खुद को हालातों के मुताबिक ढाल पा रहे हैं? ये सवाल इस सीजन में भी हमारे सामने हैं। कैच पकड़ने जैसे छोटे-छोटे काम टीम के लिए फायदेमंद होंगे। आगे के मैचों में हम अपनी कमजोरियों पर काम करेंगे और एक समय में सिर्फ एक मैच पर फोकस करेंगे। अगर हम कुछ मैच हार भी जाएं, तो जरूरी ये है कि हम अगले साल के लिए एक मजबूत और सही प्लेइंग-11 तैयार करें। हम नहीं चाहते कि अगले सीजन में टीम में बहुत बदलाव करने पड़े। इसलिए इस सीजन क्वालीफाई करने की कोशिश तो करेंगे ही, लेकिन अगर ऐसा नहीं हो पाया तो कम से कम अगले साल के लिए एक मजबूत टीम बना लें ताकि दमदार वापसी हो सके।’
मुंबई की तीसरी लगातार जीत, रोहित बने हीरो
मुंबई इंडियंस के लिए यह लगातार तीसरी जीत रही। रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम अब अंक तालिका में ऊपर की ओर बढ़ रही है।
वहीं मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘टीम जिस तरह से क्रिकेट खेल रही है, वो काबिले तारीफ है। रोहित शर्मा जब लय में होते हैं, तो मैच अपने दम पर खत्म कर देते हैं। हमारी रणनीति साफ है- सरल क्रिकेट खेलना और योजनाओं को सही तरीके से अंजाम देना। हर खिलाड़ी अपना योगदान दे रहा है।’
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh News : बीजापुर में IED ब्लास्ट में जवान मनोज पुजारी शहीद, सड़क निर्माण की सुरक्षा में तैनात था