
नीमच। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को नीमच जिले के जावद में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में 785 करोड़ रुपए की लागत से विकसित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया। इस दौरान उन्होंने किसानों, विद्यार्थियों और उद्योग क्षेत्र को लेकर कई बड़ी घोषणाएं कीं।
हर खेत को मिलेगा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज नीमच जिले के जावद में महर्षि सांदीपनि विद्यालय का लोकार्पण कर कार्यक्रम को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंदसौर और नीमच जिलों के हर खेत तक सिंचाई की सुविधा पहुंचाई जाएगी। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई दो राष्ट्रीय नदी जोड़ परियोजनाओं से पूरा मालवा क्षेत्र लाभान्वित होगा। किसानों को सोलर पंप दिए जाएंगे जिससे वे खुद बिजली का उत्पादन कर सकें। अतिरिक्त बिजली होने पर सरकार किसानों से बिजली भी खरीदेगी।
टेक्सटाइल हब बनने की ओर नीमच
मुख्यमंत्री ने ‘सुविधि रेयॉन्स प्राइवेट लिमिटेड’ परियोजना का भूमि-पूजन भी किया, जो 350 करोड़ रुपए के निवेश से 31 हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित होगी। यह टेक्सटाइल पार्क ‘फार्म टू फैशन’ की अवधारणा पर आधारित होगा। इससे लगभग 2000 प्रत्यक्ष रोजगार सृजित होने की संभावना है। पार्क में 168 आधुनिक लूम्स, 30,000 स्पिंडल्स और तीन प्रोसेसिंग हाउस स्थापित किए जाएंगे।
सीएम ने महर्षि सांदीपनि विद्यालय का किया लोकार्पण
सीएम डॉ. यादव ने जावद में निर्मित महर्षि सांदीपनि विद्यालय का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि यह भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है और गरीब तबके के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। विद्यालय में संगीत, नृत्य, कंप्यूटर, खेल, काउंसलिंग और परिवहन की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
धार्मिक और स्वास्थ्य सुविधाओं का भी विकास
- मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि नीमच का सुखानंद तीर्थ स्थल को धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
- थड़ोद हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी स्कूल में बदला जाएगा
- सिंगोली के स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन किया जाएगा
- जावद के स्वास्थ्य केंद्र को 100 बिस्तरों वाला बनाया जाएगा
चीता प्रोजेक्ट से जुड़ेगा गांधीसागर
सीएम डॉ. यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश ने एशिया में शुरू हुए चीता प्रोजेक्ट में नई उपलब्धि दर्ज की है। गांधीसागर क्षेत्र में वन्य प्राणियों से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और यह इलाका पर्यटन का नया केंद्र बनकर उभरेगा।
विद्यार्थियों को मिले लैपटॉप
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्रों को लैपटॉप वितरित किए और कहा कि राज्य सरकार छात्रों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
जनप्रतिनिधियों की प्रतिक्रिया
- सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि “मध्यप्रदेश नई दिशा की ओर बढ़ रहा है। हर हफ्ते कुछ नया हो रहा है।”
- विधायक ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा, “नीमच में उद्योगों का निवेश रोजगार की नई संभावनाएं पैदा करेगा। यह सब सरकार की इच्छाशक्ति से संभव हुआ है।”
- इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया, विधायक दिलीप सिंह परिहार, अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, विद्यार्थी और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।