
अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर ने अब सोशल मीडिया पर भी जोर पकड़ लिया है। इस बार निशाने पर आई हैं व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट, जिनकी एक ड्रेस को लेकर चीन समर्थकों ने उन पर निशाना साधा है। ड्रेस में इस्तेमाल हुआ लेस कथित रूप से चीन में बना है और इसे लेकर सोशल मीडिया पर दोनों देशों के यूजर्स के बीच तीखी बहस छिड़ गई है।
चीन के राजनयिक ने उड़ाया मजाक
इंडोनेशिया के डेनपसार में चीन के काउंसल जनरल जैंग जिनसेंग ने X पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने कैरोलिन लेविट की उस ड्रेस की तस्वीर डाली, जिसे वह व्हाइट हाउस में पहने नजर आई थीं। इसके साथ उन्होंने दावा किया कि ड्रेस में जो लेस लगा है, वह चीन के माबू शहर की एक फैक्ट्री में बना है।
उन्होंने लिखा, “चीन को दोष देना एक बिजनेस है, लेकिन चीन से खरीदारी करना एक जरूरत। कैरोलिन लेविट की ड्रेस का सुंदर लेस एक चीनी कर्मचारी ने पहचान लिया कि यह उनकी कंपनी का उत्पाद है।”
सोशल मीडिया पर नेटिजंस ने दी प्रतिक्रिया
कैरोलिन लेविट की ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स की राय बंटी हुई है। एक यूज़र ने कहा, “कैरोलिन लेविट चीन की आलोचना करती हैं, लेकिन उनका वार्डरोब कुछ और ही कहता है।”
दूसरे ने तंज कसते हुए लिखा, “हिपोक्रेसी मच? टैरिफ्स लगाओ, लेकिन सस्ते चीनी सामान का इस्तेमाल करो। क्लासिक पॉलिटिशियन मूव।”
एक यूजर ने कैरोलिन लेविट का बचाव करते हुए कहा एक यूजर ने कहा, “फेक न्यूज! वह फ्रेंच ब्रांड की असली ड्रेस पहन रही हैं और जो तस्वीर चीन के यूज़र ने डाली है वह केवल एक कॉपी है।”
दूसरे ने लिखा, “चीन की वेबसाइटें अक्सर नकल करती हैं। यह भी एक नकल हो सकती है।”