
IPL 2025 में अर्शदीप सिंह ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। पिछले मुकाबले में उन्होंने पहले ही ओवर में दो विकेट चटकाए और पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। ऐसा करते हुए अर्शदीप ने पीयूष चावला के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। दरअसल, मैच बेंगलुरु में खेला गया, जहां भारी बारिश के कारण टॉस में देरी हुई। इसके बाद यह मैच 14 ओवर का कर दिया गया।
RCB ने पहले की बल्लेबाजी
टॉस जीतकर कप्तान श्रेयस अय्यर ने RCB को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। मुकाबला रात करीब 9:45 बजे शुरू हुआ। जैसे ही खेल शुरू हुआ, फिल साल्ट ने पहली ही गेंद पर चौका लगाया। लेकिन जल्द ही अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी के आगे नहीं टिक पाए। अर्शदीप ने उन्हें पहले ही ओवर में आउट कर दिया और फिर अगले ओवर में विराट कोहली को भी महज 1 रन पर आउट किया।
पंजाब के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने अर्शदीप
इस मुकाबले में मिले दो विकेटों के साथ अर्शदीप सिंह के अब पंजाब किंग्स के लिए कुल 85 विकेट हो गए हैं। उन्होंने 72 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पीयूष चावला के नाम था, जिन्होंने 87 मैचों में 84 विकेट लिए थे।
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर संदीप शर्मा हैं, जिन्होंने 61 मैचों में 73 विकेट चटकाए हैं। अर्शदीप की शानदार गेंदबाजी ने पंजाब को मजबूत शुरुआत दिलाई और आरसीबी की बल्लेबाजी पर दबाव बना दिया।
ये भी पढ़ें- नाबालिग से रेप मामले में 20 दिन के अंदर सुनाई सजा, आरोपी चाचा को उम्र कैद, साथ ही 20 लाख मुआवजा