ताजा खबरराष्ट्रीय

नेपाल में भारतीय पर्यटकों की बस दुर्घटनाग्रस्त, 25 लोग घायल; ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा

बलरामपुर। नेपाल के डांग जिले में भारतीय पर्यटकों को ले जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कम से कम 25 भारतीय पर्यटक घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, बस के ब्रेक फेल हो गए थे, जिससे यह हादसा हुआ।

पोखरा जा रही थी बस

यह बस भारतीय पर्यटकों को लेकर नेपाल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पोखरा जा रही थी। डांग जिले के चिसापानी के पास बस के ब्रेक फेल हो गए और बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

घायलों में अधिकतर यात्री उत्तर प्रदेश के लखनऊ, सीतापुर, हरदोई और बाराबंकी जिलों के रहने वाले हैं। हादसे के बाद घायलों को पहले नेपाल के गढ़वा स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

घायलों को बलरामपुर लाया गया

गढ़वा से 19 घायलों को एंबुलेंस के जरिए उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के तुलसीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

तुलसीपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी बृजनंदन राय ने बताया कि तीन घायलों की हालत गंभीर है और उनका इलाज नेपाल के अस्पताल में चल रहा है।

पर्यटन के नाम पर हुआ हादसा, जांच जारी

पुलिस इस दुर्घटना की जांच कर रही है। हादसे ने एक बार फिर से पर्यटक बसों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button