Uncategorizedताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP में लू का कहर : सीजन में पहली बार 44 डिग्री के पार पहुंचा पारा, 28 शहरों में भीषण गर्मी

भोपाल। मध्य प्रदेश में गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को इस सीजन में पहली बार दिन का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। खजुराहो, गुना और नौगांव जैसे इलाकों में लू का सीधा असर देखा गया, जबकि राज्य के 28 शहरों में पारा 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक राहत के कोई संकेत नहीं दिए हैं।

सीजन का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा

खजुराहो में तापमान 44.6 डिग्री, गुना में 44.3 डिग्री और नौगांव में 44 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके साथ ही 28 शहरों में तापमान 40 डिग्री या उससे अधिक दर्ज हुआ। प्रदेश के प्रमुख शहरों में भी शुक्रवार को तेज गर्मी महसूस की गई। ग्वालियर में तापमान 43 डिग्री, उज्जैन में 42.8, भोपाल में 42.2, जबलपुर में 42.1 और इंदौर में 41.7 डिग्री सेल्सियस रहा। यह इस सीजन का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा।

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रतलाम, सागर और सीधी में तापमान 43.8 डिग्री, दमोह में 43.6 डिग्री, सतना और शाजापुर में 43.1 डिग्री, नर्मदापुरम और रीवा में 42.6 डिग्री दर्ज किया गया। टीकमगढ़ में पारा 42.3 डिग्री, शिवपुरी और रायसेन में 42 डिग्री, मंडला में 42 डिग्री, धार में 41.9 डिग्री और उमरिया में 41.7 डिग्री रहा। इसके अलावा खरगोन में तापमान 41.4 डिग्री, मलाजखंड में 41, सिवनी में 40.4, बैतूल में 40.2, खंडवा में 40.1 और छिंदवाड़ा में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

रात के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान और मध्य प्रदेश में गर्म और शुष्क हवाएं चलने के कारण तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। साथ ही हवाओं की दिशा और नमी में कमी के चलते रात के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले पांच दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा और भीषण गर्मी का असर जारी रहेगा।

खजुराहो 44.6°C, सीजन का सबसे गर्म दिन

शहर तापमान (°C)
खजुराहो 44.6
गुना 44.3
नौगांव 44.0
ग्वालियर 43.0
उज्जैन 42.8
भोपाल 42.2
जबलपुर 42.1
इंदौर 41.7
रतलाम, सीधी 43.8
दमोह 43.6
सतना, शाजापुर 43.1
रीवा, नर्मदापुरम 42.6

संबंधित खबरें...

Back to top button