अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

भारत ने बांग्लादेश को दी कड़ी चेतावनी, कहा- अपने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर ध्यान दे, भारत के मामलों में न घुसें

पश्चिम बंगाल में हुई हालिया हिंसा पर बांग्लादेश की टिप्पणी पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को स्पष्ट शब्दों में कहा कि बांग्लादेश भारत के आंतरिक मामलों में दखल न दे, बल्कि अपने देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर ध्यान दे। मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि बांग्लादेश की टिप्पणी धूर्तता से भरी हुई है और यह अपने देश में हो रहे अल्पसंख्यकों पर हमलों से ध्यान भटकाने की कोशिश है।

अपने गिरेबान में झांके- भारत 

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के चीफ एडवाइजर के प्रेस सेक्रेटरी ने आरोप लगाया था कि भारत को बंगाल में मुस्लिम अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने इस बात से इनकार किया कि बांग्लादेश का इस हिंसा से कोई संबंध है। भारत ने इसे खारिज करते हुए कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करने वाले अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, जबकि भारत के आंतरिक मामलों पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

बांग्लादेश में बढ़ रहे अल्पसंख्यकों पर हमले

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने हाल ही में संसद में बताया था कि बांग्लादेश में 2024 में तख्तापलट के बाद से अब तक अल्पसंख्यकों पर 2400 से ज्यादा हमले हो चुके हैं। अकेले 2025 में अब तक 72 घटनाएं सामने आई हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त से दिसंबर 2024 के बीच 32 हिंदुओं की हत्या, महिलाओं से उत्पीड़न के 13 केस और 133 मंदिरों पर हमले हुए।

11 जनवरी 2025 को बांग्लादेश सरकार ने इन घटनाओं में 1769 मामलों की पुष्टि की, जिनमें से अधिकतर की जांच पूरी हो चुकी है। अब तक 70 लोगों को हिरासत में लिया गया और 88 केस दर्ज हुए हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, चाय में मिलाया चूहे का जहर, फिर लटकाया शव

संबंधित खबरें...

Back to top button