
मंडला। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को मंडला जिले के ग्राम टिकरवारा पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह-निकाह सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस अवसर पर हिंदू, मुस्लिम और बौद्ध रीति-रिवाजों से विवाह करने वाले 1100 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। साथ ही सीएम ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत 1.27 करोड़ बहनों को 1552.38 करोड़ की राशि ट्रांसफर की।
फूलों की बारिश से हुआ मुख्यमंत्री का स्वागत
मुख्यमंत्री के टिकरवारा आगमन पर क्षेत्र की जनता ने उनका जोरदार स्वागत किया। जैसे ही सीएम मंच की ओर बढ़े, फूलों की वर्षा कर उनका अभिनंदन किया गया। मंच पर पहुंचने पर उन्हें परंपरागत साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। विवाह सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री ने नवदंपत्तियों को एक सुखी वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं।
एक क्लिक से लाड़ली बहनों को सौगात
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस कार्यक्रम के दौरान 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1552.38 करोड़ की राशि एक क्लिक से ट्रांसफर की। यह मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त है, जिसकी राशि इस बार तय तारीख से 6 दिन की देरी से जारी की। आमतौर पर यह किस्त हर माह की 10 तारीख तक दी जाती है, लेकिन इस बार विलंब को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाए थे। इस पर सरकार ने 16 अप्रैल को राशि जारी करने की घोषणा की थी।
शादी की रस्मों में दिखी धूम
मंगलवार शाम से ही टिकरवारा में सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई थीं। हल्दी और संगीत जैसे पारंपरिक रस्मों को धूमधाम से निभाया गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री व मंडला विधायक संपतिया उइके भी इस कार्यक्रम में पूरी शिद्दत से शामिल रहीं और पारंपरिक नृत्य में थिरकती नजर आईं। इसके साथ ही कलेक्टर सोमेश मिश्रा और जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम भी मंच पर झूमते नजर आए, जिससे माहौल पूरी तरह उत्सवमय हो गया।
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
सीएम डॉ. मोहन यादव बुधवार दोपहर स्टेट हैंगर भोपाल से जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वे हेलिकॉप्टर के माध्यम से मंडला के टिकरवारा गांव पहुंचे। उनके आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क था। गांव में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस बल मुस्तैद रहा।
मुख्यमंत्री ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि लाड़ली बहना योजना सिर्फ आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि हर बहन के आत्मसम्मान का प्रतीक है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है, और यह सामूहिक विवाह योजना सामाजिक समरसता और एकता की मिसाल है।
ये भी पढ़ें- अमित शाह का भतीजा बनकर की 3.90 करोड़ रुपए की ठगी, अब आरोपी को नहीं मिल रही कोर्ट से राहत