
ग्वालियर। न्यू जेएएच (हजार बिस्तर अस्पताल) परिसर स्थित धीर मेडिकल स्टोर में कार्यरत एक कर्मचारी पर चोरी का गंभीर आरोप लगा है। स्टोर संचालक गौरव धीर ने कंपू थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए दावा किया है कि उनके कर्मचारी ने लंबे समय से चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। 9 अप्रैल 2025 की रात को कैमरे में कैद हुई एक घटना के बाद यह मामला सामने आया, जिसमें आरोपी कर्मचारी को महंगी दवाइयों को चुपचाप ले जाते हुए देखा गया।
संदेह के चलते सीसीटीवी की जांच की
स्टोर संचालक गौरव धीर को कुछ समय से संदेह हो रहा था कि मेडिकल स्टोर में बिक्री के मुताबिक रकम अकाउंट में नहीं पहुंच रही है। इस संदेह के चलते उन्होंने स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच शुरू की। 9 अप्रैल को रात 11:14 बजे की एक फुटेज में यह स्पष्ट देखा गया कि रात की शिफ्ट में ड्यूटी कर रहा कर्मचारी फराज कुरैशी स्टोर से महंगी दवाइयां निकाल रहा है और उन्हें अपने पास रखकर चोरी-छुपे ले जा रहा है।
निजी क्यूआर पर ले रहा था पेमेंट
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी फराज कुरैशी रात के समय होने वाली ऑनलाइन बिक्री में ग्राहकों से पेमेंट कंपनी के ऑफिशियल क्यूआर कोड के बजाय अपने निजी मोबाइल के क्यूआर कोड से लेता था। इस तरह कंपनी को मिलने वाली रकम सीधे उसके खाते में जा रही थी। गौरतलब है कि फराज पिछले डेढ़ साल से स्टोर में कार्यरत था।
CCTV के आधार पर हुई पूछताछ
जब सीसीटीवी फुटेज सामने आई तो स्टोर संचालक गौरव धीर ने कर्मचारी फराज से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और टालमटोल करता रहा। इसके बाद संचालक ने फुटेज को बतौर सबूत कंपू थाने में सौंपते हुए लिखित शिकायत दी।
कंपू थाना पुलिस ने शुरू की जांच
कंपू थाना प्रभारी रूद्र पाठक ने बताया कि शिकायत प्राप्त हो चुकी है और CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी और मामला दर्ज किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- देवास मंदिर विवाद : विधायक पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला ने साथियों संग किया सरेंडर, पुजारी से मांगी माफी; छुए पैर