इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

देवास मंदिर विवाद में नया मोड़, पुजारी ने बदला बयान, विधायक पुत्र को बताया निर्दोष, 7 पर केस दर्ज

देवास। प्रसिद्ध चामुंडा माता मंदिर में पुजारी से कथित मारपीट के मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। पहले भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला पर मारपीट के आरोप लगाए गए थे, लेकिन अब मंदिर के पुजारी अशोकनाथ ने स्पष्ट किया है कि रुद्राक्ष का इस विवाद से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि मारपीट और गाली-गलौज की घटना मुख्य रूप से देवास निवासी जीतू रघुवंशी द्वारा की गई थी। इस बीच पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और बयान के आधार पर रुद्राक्ष शुक्ला समेत 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं कांग्रेस ने इसे बड़ा मुद्दा बनाते हुए मंदिर में पुजारी के पैर धोकर क्षमा मांगी और आरोपियों को ‘हिंदू औरंगजेब’ तक कह डाला।

क्या है पूरा मामला?

11 अप्रैल की रात को भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला लगभग एक दर्जन गाड़ियों के काफिले के साथ देवास की माता टेकरी पहुंचे। आरोप था कि मंदिर बंद हो जाने के बाद भी रुद्राक्ष और उसके साथियों ने पुजारी पर पट खोलने का दबाव डाला। पुजारी उपदेशनाथ के अनुसार इस दौरान उन्हें और उनके बेटे को धमकाया गया, गालियां दी गईं और मारपीट की गई। शनिवार को कोतवाली थाने में दी गई शिकायत में पुजारी परिवार ने रुद्राक्ष का नाम भी लिया था, लेकिन अब उन्होंने साफ किया है कि रुद्राक्ष ने कोई दबाव नहीं डाला और वह घटना स्थल से नीचे चला गया था।

7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

देवास एसपी पुनीत गेहलोद ने बताया कि सोमवार को पुजारी उपदेशनाथ के बयान दर्ज किए गए। उनके बयान और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों में रुद्राक्ष शुक्ला, अमन शुक्ला, हनी, लोकेश चंदवानी, मनीष तेजवानी, अनिरुद्ध सिंह पंवार और जीतू रघुवंशी शामिल हैं। एसपी ने कहा कि  25-30 लोगों का काफिला टेकरी पर गया था। जांच में और नाम सामने आ सकते हैं। रुद्राक्ष की गाड़ी भी टेकरी पर जाते हुए वीडियो में नजर आ रही है। चार गाड़ियां जब्त की गई हैं।

पुजारी ने बदला बयान

मंदिर के पुजारी अशोकनाथ ने कहा कि रात को 12 बजे के बाद 30-40 लोग टेकरी आए थे। बेटा उपदेश पट बंद होने के कारण सभी को बाहर से दर्शन करा रहा था। जीतू रघुवंशी ने पट खोलने के लिए ज़बरदस्ती की, गाली दी और मेरे बेटे का कान पकड़ा। लेकिन विधायक पुत्र रुद्राक्ष तो अपनी गाड़ी में नीचे चले गए थे, उन्होंने कुछ नहीं कहा।

कांग्रेस ने पुजारी के पैर धोकर मांगी क्षमा

कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने आरोपियों को हिंदू औरंगजेब बताया और पूरे मामले को हिंदू धार्मिक भावनाओं से जोड़ते हुए सरकार को घेरा। सोमवार को कांग्रेस नेताओं ने माता टेकरी पहुंचकर पुजारी के पैर धोकर क्षमा भी मांगी।

संघ प्रचारक ने लिया यू-टर्न

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रचार प्रमुख नरेंद्र जैन ने पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए विधायक गोलू शुक्ला से इस्तीफा मांगने की बात कही थी। उन्होंने लिखा था कि सत्ता के लालच में कुकृत्यों को कब तक ढोएगी भाजपा? हालांकि, सोमवार शाम उन्होंने अपने बयान से यू-टर्न लेते हुए कहा कि यह उनकी निजी राय थी और इसे राजनीतिक रूप न दिया जाए।

ये भी पढ़ें- जबलपुर : युवक के साथ पुलिस कस्टडी में बेरहमी से मारपीट का आरोप, हालत बिगड़ने पर किया रिहा, सीएम से जांच की मांग

संबंधित खबरें...

Back to top button