
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके के लसाना गांव में सोमवार देर रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक जवान घायल हो गया। इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया।
ऑपरेशन ‘लसाना’
भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर के मुताबिक, यह कार्रवाई ‘ऑपरेशन लसाना’ के तहत की जा रही है। मुठभेड़ शुरू होते ही अतिरिक्त सैनिकों को मौके पर भेजा गया, ताकि कोई भी आतंकी भाग न सके। पूरे इलाके को घेरकर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सेना ने स्थानीय नागरिकों से अफवाहों से दूर रहने और सहयोग करने की अपील की है।
मुठभेड़ में एक जवान घायल
मुठभेड़ के दौरान सेना का एक जवान घायल हो गया है। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। सेना का कहना है कि, स्थिति पर नजर रखी जा रही है और आतंकियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन पूरी सतर्कता से जारी है।
भारतीय सेना ने दी जानकारी
भारतीय सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर जानकारी दी कि सुरनकोट के लसाना गांव में आतंकियों से मुठभेड़ के बाद ऑपरेशन जारी है। सेना ने लिखा, “आतंकियों के साथ संपर्क स्थापित होते ही अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया। तलाशी अभियान अभी भी जारी है।”
पुंछ जिले में सुरक्षाबलों की मौजूदगी और सक्रियता के चलते इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। मुठभेड़ अभी भी जारी है और आतंकी संगठन या संख्या की पुष्टि नहीं हो सकी है। सेना हर हाल में आतंकियों को ढूंढ निकालने के लिए अभियान में जुटी हुई है।
किश्तवाड़ में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ढेर
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छात्रु इलाके में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली थी। वहां मुठभेड़ के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर सैफुल्लाह समेत तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया। यह ऑपरेशन भी रातभर चला और इसे सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी जीत माना जा रहा है।
अखनूर सेक्टर में एक जवान शहीद
वहीं, जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर शहीद हो गए। उन्होंने अंतिम सांस तक आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। इस इलाके में भी सेना ने कई जगह ऑपरेशन चलाया।
ऑपरेशन ऑलआउट के तहत चल रही कार्रवाई
जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकवादी संगठनों के खिलाफ भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा ‘ऑपरेशन ऑलआउट’ चलाया जा रहा है। इसका मकसद लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे संगठनों को खत्म करना और घाटी में स्थायी शांति बहाल करना है।
ये भी पढ़ें- Aaj ka Rashifal 15 April 2025 : मंगलवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा, पढ़ें दैनिक राशिफल