ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : कुत्ते के काटने से युवक की मौत, कई घंटो तक पड़ा रहा शव, पीएम रिपोर्ट के बाद सामने आएगी असल वजह

भोपाल कोहेफिजा थाना क्षेत्र स्थित सिंगारचोली ब्रिज के नीचे एक मजदूर परिवार के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने दावा किया है कि कुछ दिन पहले एक कुत्ते ने उनके पति को काट लिया था, जिसके बाद से उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही थी। युवक की मौत के बाद उसकी पत्नी छोटे-छोटे बच्चों के साथ शव के पास कई घंटों तक बैठी रही। जब राहगीरों ने यह दृश्य देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

कुत्ते के काटने के बाद तबीयत बिगड़ी

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान बबलू राणा (उम्र 32 वर्ष) पुत्र किशोरी राणा के रूप में हुई है, जो मूल रूप से सागर जिले का रहने वाला था। वह करीब एक साल पहले अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रोज़गार की तलाश में भोपाल आया था और सिंगारचोली ब्रिज के नीचे झुग्गी बनाकर रह रहा था। प्रारंभिक पूछताछ में बबलू की पत्नी ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उसके पति को एक आवारा कुत्ते ने काट लिया था। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी। वह अजीब-अजीब आवाजें निकालते थे और मानसिक रूप से असामान्य बर्ताव कर रहे थे। शनिवार की रात उनकी हालत अचानक और ज्यादा बिगड़ गई। पत्नी के मुताबिक, रात को उनके मुंह से झाग निकलने लगा और थोड़ी ही देर में उन्होंने दम तोड़ दिया।

पीएम रिपोर्ट से होगा खुलासा

कोहेफिजा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवक की मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल मामला संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें- भोपाल : लाड़ली बहना योजना की किस्त में देरी पर सियासत, कांग्रेस ने सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप, भाजपा बोली- 16 अप्रैल को होगी राशि ट्रांसफर

संबंधित खबरें...

Back to top button