
नई दिल्ली। एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक पायलट की बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान लैंड कराने के कुछ देर बाद ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि श्रीनगर से उड़ान भरने वाले विमान के पायलट को दिल का दौरा पड़ा था। पायलट की पहचान अरमान के रूप में हुई है।
दिल्ली में लैंडिंग के बाद बिगड़ी तबीयत
सूत्रों के मुताबिक, पायलट ने श्रीनगर से दिल्ली तक की उड़ान सफलतापूर्वक पूरी की, लेकिन दिल्ली में विमान के उतरने के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्होंने विमान के अंदर ही उल्टी की और असहज महसूस किया। एयरलाइन स्टाफ ने तत्काल उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पायलट की उम्र 35 से 40 साल के बीच रही होगी।
एयरलाइन ने दी पुष्टि, जताया शोक
एअर इंडिया एक्सप्रेस ने इस दुखद घटना की पुष्टि करते हुए बयान जारी किया। एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, “हमें स्वास्थ्य कारणों से अपने एक मूल्यवान सहयोगी को खोने का गहरा दुख है। हम उनके परिवार को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं और इस नुकसान से उबरने की कोशिश कर रहे हैं।” उन्होंने साथ ही सभी से पायलट की निजता का सम्मान करने और अनावश्यक अटकलों से बचने की अपील की।
सहकर्मियों में शोक की लहर
इस घटना से एयरलाइन कर्मचारियों और एविएशन इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। पायलट अरमान को एक अनुभवी और शांत स्वभाव वाला व्यक्ति बताया जा रहा है। सूत्रों ने कहा कि अरमान पूरी उड़ान के दौरान सामान्य थे, लेकिन लैंडिंग के तुरंत बाद उन्हें तकलीफ हुई।
ये भी पढ़ें- सुरक्षा बलों की कार्रवाई : मणिपुर में फिर हथियारों का जखीरा बरामद, प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन का सदस्य गिरफ्तार