कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

देश में 15.8% बढ़ोतरी के साथ कोरोना के 1.94 लाख नए केस दर्ज, पॉजिटिविटी रेट 11% के पार; ओमिक्रॉन के मामले 4,868

देश में कोरोना का कोहराम लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,94,720 नए मामले सामने आए हैं। ये आंकड़ा मंगलवार की तुलना में 15.8 फीसदी अधिक है। इसके बाद अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3 करोड़ 60 लाख 510 हो गए हैं। वहीं, ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 4,868 हो गए हैं।

अबतक 4 लाख 84 हजार 655 की मौत

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 442 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 84 हजार 655 हो गई है। वहीं देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 9 लाख 55 हजार 319 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, कल 60 हजार 182 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3,46,30,536 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

कितना है दैनिक पॉजिटिविटी रेट?

देश में मंगलवार की तुलना में आज कोरोना के 26,657 ज्यादा मामले सामने आए हैं। मंगलवार को 1,68,063 मामले सामने आए थे। दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 11.05 फीसदी है। देश में एक्टिव केस में भी 1.32 लाख की बढ़ोतरी दर्ज की गई। तीसरी लहर में एक्टिव केस पहली बार 9 लाख के पार पहुंचे हैं। वहीं ओमिक्रॉन संक्रमितों के मामले में महाराष्ट्र अब भी पहले स्थान पर बना हुआ है।

इन पांच राज्यों में कोरोना की तेज रफ्तार

देश के पांच राज्यों में कोरोना बेकाबू होते नजर आ रहा है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 33,424 नए मामले सामने आए हैं। वहीं दिल्ली में 21,259 केस, पश्चिम बंगाल में 21,098, तमिलनाडु में 15,379 और कर्नाटक में 14,473 मरीज मिले हैं। देश के कुल 54.77 फीसदी मरीज केवल इन पांच राज्यों से आए हैं।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक 1 जनवरी से 12 जनवरी के बीच दिल्ली पुलिस के 1700 कर्मी कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं।

ये भी पढ़ें- MP Corona: विधायक रामेश्वर शर्मा कोरोना पॉजिटिव, ग्वालियर DRDE के सीनियर साइंटिस्ट को ओमिक्रॉन; इंदौर में 1,169 नए केस

ओमिक्रॉन टेस्ट किट ओमिश्योर बाजार में उपलब्ध

ओमिक्रॉन टेस्ट किट ओमिश्योर (OmiSure) 12 जनवरी से बाजार और दुकानों में उपलब्ध हो जाएगी। इसे टाटा मेडिकल ने तैयार किया है। जिसकी कीमत 250 रुपए प्रति टेस्ट तय की गई है, जो बाजार में उपलब्ध मौजूदा अन्य टेस्ट किट से सस्ती है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव का पत्र

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और UTs के मुख्य सचिवों को लेटर लिखा है। लेटर में राज्यों और UTs को तत्काल प्रभाव से ऑक्सीजन की अधिकतम उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है। वहीं, हेल्थ फैसिलिटी को भी बेहतर करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- PM मोदी के कार्यक्रम: पुडुचेरी में 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का करेंगे उद्घाटन, तमिलनाडु को मिलेंगे 11 नए मेडिकल कॉलेज; नया CICT कैंपस भी मिलेगा

कर्नाटक में रैलियों और विरोध प्रदर्शन पर रोक

कर्नाटक सरकार ने राज्य में सभी तरह के रैलियों और विरोध प्रदर्शन पर रोक लगा दी है। वहीं, शादियों में अधिकतम 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button