खेलताजा खबर

सिराज के 4 विकेट, गिल का अर्धशतक गुजरात टाइटन्स सात विकेट से विजयी

आईपीएल : शुरुआत के मैचों में धाक जमाने वाली सनराइजर्स फिर परास्त

हैदराबाद। गुजरात टाइटन्स ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (17 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 61 रन) के अर्धशतक और वाशिंगटन सुंदर (49 रन) के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिए 56 गेंद में 90 रन की साझेदारी से यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। सिराज के अलावा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और बायें हाथ के स्पिनर साई किशोर के दो दो विकेट झटकने से सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में आठ विकेट पर 152 रन ही बना सकी। गुजरात टाइटन्स ने गिल और शेरफाने रदरफोर्ड (नाबाद 35 रन, 16 गेंद, छह चौके, एक छक्का) के बीच चौथे विकेट के लिए 21 गेंद में 47 रन की अटूट साझेदारी से 16.4 ओवर में तीन विकेट पर 153 रन बनाकर जीत हासिल की। इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा। गुजरात टाइटन्स की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही जिसने तीसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज सुदर्शन (05) और अगले ओवर में बटलर (शून्य) पर आउट हो गए। कप्तान गिल और आल राउंडर वाशिंगटन सुंदर ने मिलकर टीम को जीत की ओर बढ़ाया। सुंदर अपने अर्धशतक से एक रन से चूक गए। गिल ने 43 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके लगाए। सुंदर ने 29 गेंद पर पांच चौके और दो छक्के से 49 रन बनाए।

संबंधित खबरें...

Back to top button