जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

CM डॉ. मोहन यादव ने मैहर में किए मां शारदा के दर्शन, पारंपरिक पोशाक में आए नजर, जनता ने किया पुष्पवर्षा से स्वागत

मैहर। रामनवमी के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को मैहर पहुंचकर मां शारदा देवी के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली और जनकल्याण की कामना की। वे दोपहर करीब 2 बजे रीवा से हेलीकॉप्टर द्वारा मैहर पहुंचे, जहां हेलीपैड पर सांसद गणेश सिंह, विधायक और भाजपा पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

धोती-कुर्ता पहन मां शारदा के किए दर्शन

मुख्यमंत्री पारंपरिक पोशाक धोती-कुर्ता में त्रिकूट पर्वत स्थित मां शारदा मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और विकास के लिए प्रार्थना की। दर्शन के बाद मुख्यमंत्री भाजपा स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित युवा मोर्चा की रैली में भी शामिल हुए।

शराबबंदी पर जनता ने किया अभिनंदन

मुख्यमंत्री ने जिप्सी में सवार होकर रोड शो किया। इस दौरान आमजन ने सड़क के दोनों ओर खड़े होकर पुष्पवर्षा के माध्यम से उनका भव्य स्वागत किया। खासकर मैहर में लागू शराबबंदी के फैसले को लेकर लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।

विकास परियोजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण

कुछ ही देर में मुख्यमंत्री मैहर में बंधा बैरियर पर जनसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर 71 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली विकास परियोजनाओं का भूमि पूजन और लोकार्पण भी करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार धार्मिक आस्थाओं के सम्मान के साथ-साथ विकास को भी प्राथमिकता दे रही है।

चित्रकूट में रामनवमी पर विशेष कार्यक्रम

मैहर प्रवास के बाद मुख्यमंत्री शाम 4:30 बजे हेलीकॉप्टर से चित्रकूट के लिए रवाना होंगे, जहां वे रामनवमी के अवसर पर आयोजित विशेष पूजा-अर्चना और कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे कार से रीवा हवाई अड्डा पहुंचेंगे।

ये भी पढ़ें- BJP Foundation Day : प्रदेश भाजपा कार्यालय में VD शर्मा ने फहराया पार्टी का झंडा, सभी कार्यकर्ताओं को दी बधाई, बोले- अटल जी ने दिखाया रास्ता

संबंधित खबरें...

Back to top button