
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बहू ने सास को जबरन वृद्धाश्रम भेजने की जिद में पति और सास की जमकर पिटाई कर दी। यही नहीं, पत्नी के मायके पक्ष के लोग भी ससुराल पहुंचे और जमकर मारपीट व धमकियां दीं। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
विवाद बना वृद्धाश्रम का मुद्दा
यह मामला ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र स्थित आदर्श कॉलोनी का है। जानकारी के अनुसार, बहू अपनी सास को वृद्धाश्रम भेजना चाहती थी, लेकिन जब पति और सास ने इसका विरोध किया तो उसने दोनों के साथ जमकर मारपीट की। विवाद इतना बढ़ गया कि बहू के मायके पक्ष के लोग भी पहुंच गए और उन्होंने भी पीड़ित परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया।
CCTV फुटेज में कैद हुई पूरी घटना
दरअसल, 1 अप्रैल को हुई इस पूरी घटना का CCTV फुटेज अब सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें बहू और उसके परिजनों द्वारा मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। पीड़ित पति और उसकी बुजुर्ग मां ने इंदरगंज थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
असंतुष्ट पीड़ित पहुंचे एसपी ऑफिस
थाने की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं होने पर पीड़ित मां-बेटा एसपी ऑफिस पहुंचे और मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि बहू और उसके परिजन उन्हें लगातार धमका रहे हैं और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।
इंदरगंज थाना पुलिस के अनुसार, शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को निष्पक्ष और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
वृद्धा का आरोप, घर में घुसकर किया हमला
मामला दर्ज होने के बाद 70 वर्षीय वृद्ध महिला सरला बत्रा का आरोप है कि आरोपी सुरेन्द्र कोहली, नानक कोहली व बहू द्वारा उसके ही घर के अंदर घुसकर लात-घूंसों से मारपीट की गई थी। जब वह अपने बेटे को बचाने पहुंची तो बहू नीलिमा ने उसे बेरहमी से पीटा। जमीन पर पटककर लात मारी। सिर दीवार में मारा। इसके बाद घर के बाहर भी सड़क पर डालकर मारपीट की गई थी।