
इंदौर। शहर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र स्थित सिल्वर पैलेस कॉलोनी में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां 70 वर्षीय बुजुर्ग ताराचंद खत्री ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी पत्नी सीमा खत्री (65) की कैंची से हमला कर हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने खुद तीन मंजिला मकान की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली।
पारिवारिक क्लेश बना वजह
एसीपी शिवेंद्र जोशी ने अनुसार, घटना के वक्त घर में बुजुर्ग दंपति अकेले थे। बेटा नौकरी पर गया हुआ था, जबकि बहू घर का कचरा बाहर डालने निकली थी। इसी दौरान पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो इतनी बढ़ गई कि ताराचंद ने घर में रखी कैंची से पत्नी पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल सीमा खत्री की मौके पर ही मौत हो गई।
पत्नी की हत्या करने के बाद ताराचंद खत्री छत पर पहुंचे और तीसरी मंजिल से नीचे कूद गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही अन्नपूर्णा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मौके से कैंची और अन्य साक्ष्य जब्त किए गए हैं। पुलिस ने मामले में हत्या और मर्ग की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।