
मऊगंज। मऊगंज जिले के गडरा गांव में एक घर में तीन शव मिलने से हड़कंप मच गया है। यह शव औसेरी साकेत के घर से बरामद किए गए, जिनमें औसेरी, उसकी बेटी मीनाक्षी (11) और बेटे अमन (8) के शव शामिल हैं। शव फंदे से झूलते हुए पाए गए। स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है।
बदबू आने पर पड़ोसियों ने बुलाई पुलिस
गडरा गांव के इस घटना की जानकारी उस समय मिली जब इलाके के पड़ोसियों ने घर से आ रही बदबू को महसूस किया। खिड़की से देखा गया तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने जब मौके पर जाकर दरवाजा खोला तो तीन शव को फंदे से लटके हुए थे। इस घटना के बाद कलेक्टर संजय कुमार जैन और एसपी दिलीप कुमार सोनी भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
तनाव को कारण की आत्महत्या
रीवा के आईजी गौरव राजपूत के अनुसार औसेरी साकेत की पहली पत्नी की मौत हो चुकी थी और वह अपनी दूसरी पत्नी के साथ अक्सर विवादों में रहता था। इसके कारण वह मानसिक तनाव में था। इसके अलावा परिवार के भीतर अक्सर मारपीट और बहस होती थीं, जिससे औसेरी साकेत पर दबाव बढ़ गया था। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि औसेरी और उसकी दूसरी पत्नी के बीच तलाक की स्थिति भी बन सकती थी, जिससे वह और अधिक तनावग्रस्त हो गया था।
पुलिस की जांच जारी
गडरा गांव में हुई इस घटना के बाद से पुलिस और प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम ने शवों का पोस्टमार्टम कर मामले के हर पहलू की जांच शुरू कर दी है। साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि इस घटना में किसी बाहरी व्यक्ति का हाथ तो नहीं है।