
न्यूयॉर्क /वॉशिंगटन। व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी कृषि उत्पादों पर भारत 100 प्रतिशत शुल्क लगाता है और अन्य देशों के उच्च शुल्कों के कारण अमेरिकी उत्पादों को इन देशों में निर्यात करना ‘असंभव’ हो जाता है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने सोमवार को कहा, ये देश बहुत लंबे समय से हमारे देश को लूट रहे हैं। यदि आप व्यापार अनुचित चलन पर गौर करें तो अमेरिकी दुग्ध उत्पादों पर ईयू 50 प्रतिशत शुल्क और अमेरिकी चावल पर जापान 700 प्रतिशत शुल्क लेता है। अमेरिकी कृषि उत्पादों पर भारत 100 प्रतिशत, अमेरिकी मक्खन, पनीर पर कनाडा 300 प्रतिशत शुल्क वसूलता है।
टैरिफ लागू करने की धमकी से बाजार गिरे
बुधवार से रेसिप्रोकल टैरिफ लागू करने की धमकी से निवेशकों ने सोने और बॉन्ड की ओर रुख किया। इससे हुई भारी चौतरफा बिकवाली से आज शेयर बाजार में कोहराम मच गया। बीएसई का सेंसेक्स 1390.41 अंक (1.80 प्रतिशत) का गोता लगाकर दो सप्ताह के निचले स्तर 76,024.51 अंक पर आ गया। इसी तरह एनएसई का निμटी 353.65 अंक (1.50 प्रतिशत) की गिरावट लेकर 23165.70 अंक पर बंद हुआ।
अगर दूसरे देश टैरिफ नहीं चाहते हैं तो उन्हैं अपने टैरिफ खत्म कर देने चाहिए। हम अपने अच्छे प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए हर साल ट्रिलियन डॉलर कीमत चुकाने नहीं जा रहे हैं। -शेरी मैकार्टर (ट्रंप समर्थक)