ताजा खबरराष्ट्रीय

स्टैंडअप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा ने तोड़ी हदें, मां को लेकर किया भद्दा मजाक, भड़के नेटिजंस ने जमकर किया ट्रोल

यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैन का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि अब फीमेल स्टैंडअप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा विवादों में घिर गई हैं।

नई दिल्ली। स्टैंडअप कॉमेडी के नाम पर कई बार ऐसे बयान दिए जाते हैं, जो लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं। यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैन का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि अब फीमेल स्टैंडअप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा विवादों में घिर गई हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी मां पर आपत्तिजनक कॉमेडी करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की और नेटिजंस सोशल मीडिया पर स्वाति को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

स्वाति ने वायरल वीडियो में क्या कहा

स्वाति सचदेवा ने अपने स्टैंडअप एक्ट में निजी जीवन से जुड़े एक प्रसंग को साझा किया, जिसमें उन्होंने अपनी मां को लेकर विवादास्पद बातें कहीं। उन्होंने कहा कि उनकी मां कूल मॉम बनने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन उनसे यह हो नहीं पा रहा है। इसके बाद उन्होंने एक घटना सुनाई जिसमें उनकी मां ने उनके कमरे में एक वाइब्रेटर देखा और उसे लेकर उनकी प्रतिक्रिया बताई।

स्वाति ने अपने एक्ट में कहा, “मेरी मां मेरे पास पूरे आत्मविश्वास के साथ ठुमकते-ठुमकते आईं और मुझसे बोलीं- इधर आओ, मेरे पास बैठो। मुझे तुमसे एक दोस्त की तरह बात करनी है।” इसके बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्हें लगा कि उनकी मां शायद वाइब्रेटर उधार मांगने वाली हैं।

सोशल मीडिया पर नेटिजंस ने किया ट्रोल

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। कई यूजर्स ने इसे बेशर्मी करार देते हुए स्वाति पर जमकर निशाना साधा। एक यूजर ने लिखा, “ज्यादा कुछ कहूंगा तो मुझसे कहा जाएगा कि मेरी सोच ही छोटी है। इस लड़की को लग रहा है कि ये कूल है, जबकि यह बेशर्मी है। जितनी बेशर्म ये लड़की है, उतने ही बेशर्म वहां बैठे हूहूहाहा करने वाले लोग हैं। कॉमेडी के नाम पर अब माता-पिता को भी नहीं छोड़ा जा रहा है।”

वहीं, एक अन्य यूजर ने सरकार से इस तरह के कंटेंट पर रोक लगाने की मांग करते हुए लिखा, “@GoI_MeitY @PMOIndia को इन शो में कंटेंट को बैन या प्रतिबंधित करना चाहिए।”

रणवीर अल्लाहबादिया के बाद अब स्वाति पर उठे सवाल

गौरतलब है कि हाल ही में ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने भी एक विवादित टिप्पणी की थी, जिसकी वजह से उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा था। अब स्वाति सचदेवा का यह वीडियो भी इसी तरह की बहस को जन्म दे रहा है।

ये भी पढ़ें- इंदौर में चैत्र नवरात्रि की धूम: फलाहार की बढ़ी मांग, पिछले साल की तुलना में दाम गिरे, अच्छी फसल का असर

संबंधित खबरें...

Back to top button