ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

सागर : एमपी में पुलिस टीम पर हमला, जान बचाकर भागे, महिलाओं समेत भीड़ ने किया पथराव, दो पुलिसकर्मी घायल, एक आरोपी हिरासत में

सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में पुलिस टीम हमला हुआ है। गुरुवार शाम सुरखी थाना क्षेत्र के महुआखेड़ा गांव में वारंटियों को पकड़ने गई पुलिस टीम को ग्रामीणों ने घेर लिया और उन पर पथराव कर दिया। इनमें महिलाएं भी शामिल थीं। इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें भागकर अपनी जान बचानी पड़ी।

हमले में दो पुलिसकर्मी घायल

इस घटना में प्रधान आरक्षक प्यारेलाल और आरक्षक बृजेंद्र घायल हो गए। प्यारेलाल को सिर में चोट लगी, जबकि बृजेंद्र के सिर और हाथ में चोट आई है। घटना की सूचना मिलते ही दो थानों से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा गया और स्थिति को नियंत्रण में लिया गया।

वारंटियों को पकड़ने गई थी पुलिस

पुलिस टीम हल्ले घोषी, रामस्वरूप घोषी, रामजी घोषी और वीरेंद्र घोषी के खिलाफ स्थायी और गिरफ्तारी वारंट तामील करने गई थी। जब पुलिस ने इन वारंटियों को पकड़ने की कोशिश की, तो आरोपियों और उनके परिजनों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया, जिससे पुलिसकर्मी घायल हो गए और टीम को पीछे हटना पड़ा।

गलत गांव पहुंची थी मदद के लिए आई टीम

घटना के बाद जब सागर पुलिस लाइन और रहली थाना की टीम मदद के लिए रवाना हुई, तो गफलत में वे गलत गांव पहुंच गई। सुरखी थाना क्षेत्र में दो महुआखेड़ा गांव होने के कारण टीम राजा बिलहरा के पास स्थित महुआखेड़ा गांव पहुंची, जहां ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी। बाद में सही गांव का पता चलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला।

आदतन अपराधी हैं आरोपी

आईजी प्रमोद वर्मा के मुताबिक, हमले में शामिल आरोपी पहले से ही आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और इनके खिलाफ सुरखी थाने में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button