
गुना जिले के राघौगढ़ क्षेत्र में गुरुवार को किसान जसमाल भिलाला की 10 बीघा गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई, जिससे उनकी पूरी फसल जलकर राख हो गई। आग ने पास खड़े ट्रैक्टर को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे किसान को लगभग 15 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
खेत में कैसे लगी आग?
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परसौलिया गाने के किसान जसमाल भिलाला ने अपनी 10 बीघा जमीन में गेहूं की फसल उगाई थी। फसल की कटाई के बाद उन्होंने खेत में ही गेहूं के ढेर लगा दिए थे और पास में उनका ट्रैक्टर खड़ा था। सुबह के समय परिवार के सदस्य खेत के पास स्थित घर में थे, तभी अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरी फसल जलकर राख हो गई। आग की लपटें तेज हो गईं, जिससे खेत में खड़ी फसल और ट्रैक्टर पूरी तरह से जल गए। ग्रामीणों ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की लेकिन आग इतनी तीव्र थी कि वे उसे काबू नहीं कर पाए।
फायर ब्रिगेड आने से पहले सब राख
सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और जंजाली चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था। फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही पूरी फसल और ट्रैक्टर खाक हो चुके थे।
आसपास बिजली के तार भी नहीं
पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया और पाया कि खेत के आसपास कोई बिजली के तार भी नहीं थे। इस वजह से यह भी संभावना नकार दी गई कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हो। हालांकि, आग कैसे लगी, यह अब भी एक रहस्य बना हुआ है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- ग्वालियर : प्रेमी ने युवक पर चढ़ाई कार, 100 फीट तक घसीटा, पत्नी से अफेयर का आरोप, 6 दिन बाद थाने पहुंचा पति
One Comment