ताजा खबरराष्ट्रीय

कुणाल कामरा ने वित्त मंत्री को लेकर पैरोडी सॉन्ग का एक और वीडियो किया शेयर, कहा- साड़ी वाली दीदी लूटने आई, नाम निर्मला ताई

मुंबई। मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा का पैरोडी सॉन्ग कंट्रोवर्सी अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच उन्होंने पैरोडी सॉन्ग का एक और वीडियो शेयर किया है। उन्होंने बुधवार को एक नया वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसा गया है। वीडियो में उन्होंने गाया कि साड़ी वाली दीदी लोगों की सैलरी लूटने आई हैं और उनका नाम निर्मला ताई है।

कामरा का पांच दिन में तीसरा वीडियो

कुणाल कामरा बीते पांच दिनों में इस तरह के तीन वीडियो पोस्ट कर चुके हैं। इससे पहले 22 मार्च को उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के राजनीतिक करियर पर कटाक्ष किया था। उन्होंने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के गाने की पैरोडी बनाई थी, जिसमें शिंदे को ‘गद्दार’ कहा गया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद शिंदे समर्थकों ने उस होटल में तोड़फोड़ की थी, जहां यह शो रिकॉर्ड किया गया था।

FIR के बाद कुणाल को भेजा गया दूसरा समन

शिंदे समर्थकों के विरोध और होटल में तोड़फोड़ की घटना के बाद कुणाल कामरा पर FIR दर्ज की गई थी। मुंबई पुलिस ने पहले उन्हें समन भेजा था, लेकिन वे पेश नहीं हुए। इसके बाद 27 मार्च को पुलिस ने उन्हें दूसरा समन जारी किया है। उनके वकील ने 7 दिन का समय मांगा था, लेकिन पुलिस ने अतिरिक्त समय देने से इनकार कर दिया।

25 मार्च को कुणाल ने एक और पैरोडी सॉन्ग पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने ‘हम होंगे कामयाब’ गाने की लाइन बदलकर ‘हम होंगे कंगाल एक दिन’ कर दी। कुणाल कामरा का यह महाराष्ट्र सरकार पर तंज था।

ये भी पढ़ें- ‘अगर ईद की सेवइयां खिलानी है तो गुजिया खाना पड़ेगा…’ पीस कमेटी की बैठक में संभल सीओ अनुज चौधरी का बयान

संबंधित खबरें...

Back to top button