ताजा खबरव्यापार जगत

शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 1000 अंक चढ़ा, निफ्टी 23,600 के पार, विदेशी इन्वेस्ट से बाजार में बढ़त

शेयर बाजार ने हफ्ते की शुरुआत दमदार बढ़त के साथ की। सोमवार को घरेलू बाजार में विदेशी फंड्स के प्रवाह और ब्लू-चिप शेयरों की जबरदस्त खरीदारी ने सेंसेक्स और निफ्टी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। वहीं बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र के शेयरों में आई मजबूती ने मार्केट को सहारा दिया।

सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया नया स्तर

सोमवार को शुरुआती कारोबार में ही बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। दोपहर 11:29 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 965.08 अंकों (1.25%) की बढ़त के साथ 77,809.91 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 283.45 अंकों (1.21%) की छलांग लगाकर 23,633.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। अमेरिकी बाजारों में सकारात्मक रुझान और मजबूत विदेशी निवेश के चलते निवेशकों का भरोसा बढ़ा, जिससे बाजार ने नई ऊंचाइयां हासिल की।

ये भी पढ़ें- इंदौर : कार छोड़ बुलेट पर हुए फरार हुए भावना हत्याकांड के आरोपी, CCTV फुटेज आई सामने, फ्लैट में चली थी गोली

संबंधित खबरें...

Back to top button