क्रिकेटखेलताजा खबर

ईशान किशन की तूफानी शतकीय पारी से एसआरएच ने रॉयल्स को 44 रन से हराया

आईपीएल : सनराइजर्स हैदराबाद ने अभियान का शानदार आगाज किया

हैदराबाद। ईशान किशन (47 गेंद में नाबाद 106) की तूफानी बल्लेबाजी संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल के शानदार प्रयासों पर भरी पड़ी, जिससे सनराइजर्स हैदराबाद ने रविवार को यहां राजस्थान रॉयल्स को 44 रौंदकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। किशन ने रॉयल्स के कमजोर आक्रमण की धज्जियां उड़ाते हुए 45 गेंदों पर शानदार शतक पूरा किया।

ट्रेविस हेड ने पारी की शुरुआत में 31 गेंदों पर 67 रन बनाकर रॉयल्स के गेंदबाजों के खिलाफ मन मुताबिक रन बटोरे। हेड ने इस फ्रेंचाइजी के लिए पदार्पण कर रहे किशन के साथ दूसरे विकेट के लिए 39 गेंद में 85 रन की साझेदारी की। दोनों ने मिलकर 20 चौके और नौ छक्के लगाए जिससे एसआरएच ने छह विकेट पर 286 रन का स्कोर खड़ा किया। यह आईपीएल का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर भी एसआरएच के नाम है।

टीम ने पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ तीन विकेट पर 287 रन बनाये थे। रॉयल्स की टीम हालांकि कभी लक्ष्य का पीछा करने की स्थिति में नहीं दिखी, लेकिन टीम खराब शुरुआत से उबरते हुए छह विकेट पर 242 रन बनाने में सफल रही। हैदराबाद की उमस भरी गर्मी में रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने सपाट पिच पर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करके बड़ी गलती की। इस मैच को भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के लिए भी जाना जाएगा। सैमसन (37 गेंदों पर 66 रन) और जुरेल (35 गेंदों पर 70 रन) ने शानदार पारियां खेली।

मैं अपनी टीम के बल्लेबाजों को गेंदबाजी नहीं करना चाहूंगा, यह डरावना है: कमिंस

सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जिस तरह से उनके बल्लेबाज गेंदबाजों की धुनाई कर रहे हैं, उसे देखना डरावना है और वह खुद भी उनके सामने गेंदबाजी करने से बचना चाहेंगे। एसआरएच ने रविवार को एक बार फिर रनों का अंबार लगाते हुए छह विकेट पर 286 रन बनाने के बाद राजस्थान रॉयल्स पर 44 रन की बड़ी जीत दर्ज की। कमिंस ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, मैं अपने बल्लेबाजों को गेंदबाजी नहीं करना चाहता। वे अविश्वसनीय है। यह डरावना था। आप जानते हैं कि यह (गेंदबाजों के लिए) कठिन होने वाला है। लेकिन जब आप इतना बड़ा स्कोर खड़ा करते हैं तो लक्ष्य का बचाव करते समय एक अच्छे ओवर की जरूरत होती है। हम अपनी टीम के मुख्य खिलाड़ियों को बनाये रखने में सफल रहे हैं।” हैदराबाद के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने कहा कि उप्पल स्टेडियम की पिच पर बड़ा स्कोर बनाना गेंदबाजों के लिए मददगार रहा। उन्होंने कहा,मुझे लगा कि कुछ ओवरों को छोड़कर हमने बेहतर प्रदर्शन किया।

संबंधित खबरें...

Back to top button