अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

वेटिकन पहुंचे पोप फ्रांसिस, पांच हफ्तों बाद अस्पताल से मिली छुट्टी, रविवार को पहली बार सार्वजनिक रूप से आए नजर

रोम। निमोनिया से उबरने के बाद रविवार को पोप फ्रांसिस को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद वह वेटिकन स्थित अपने आवास पर पहुंचे। जब पोप फ्रांसिस का काफिला उन्हें लेकर वेटिकन सिटी पहुंचा तो उनकी नाक में ट्यूब लगी हुई थी ताकि उन्हें सांस लेने में दिक्कत न हो। लोगों की भीड़ उनके स्वागत के लिए सड़कों पर खड़ी थी। जेमेली अस्पताल से घर लौटते समय फ्रांसिस का काफिला थोड़ा सा रास्ता बदलकर सेंट मैरी मेजर बेसिलिका पहुंचा, जहां वह विदेश यात्रा के बाद हमेशा प्रार्थना करने जाते हैं। लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि पोप कार से उतरे या नहीं।

दरअसल, 88 वर्षीय पोप को ब्रोंकाइटिस की समस्या के कारण 14 फरवरी को रोम के गेमेली अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बाद में दोनों फेफड़ों में निमोनिया का गंभीर संक्रमण पाया गया। रविवार को अस्पताल से बाहर निकलने से पहले उन्होंने बालकनी में आकर सैकड़ों की भीड़ का अभिवादन किया और लोगों को आशीर्वाद दिया। व्हीलचेयर पर बालकनी तक लाए जाने के दौरान उन्होंने मुस्कुरा के थम्स अप किया और भीड़ का शुक्रिया अदा भी किया।

लंबी बीमारी से उबरकर लौटे पोप

पोप फ्रांसिस को सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था, जिसके बाद डॉक्टरों ने पाया कि उन्हें बैक्टीरिया, वायरस और फंगस से जुड़ा जटिल संक्रमण हुआ था। उनके स्वास्थ्य को देखते हुए यह उनका 12 साल के पोप कार्यकाल का सबसे लंबा अस्पताल प्रवास था। 

इसके साथ अस्पताल से छुट्टी के बाद डॉक्टरों ने खुशी जताई। गेमेली अस्पताल की डॉक्टर रोसैला रुसोमेंडो ने कहा, ‘आज का दिन यह साबित करता है कि दुनिया भर से की गई प्रार्थनाओं का असर हुआ है।’ इसके साथ अब पोप फ्रांसिस वेटिकन लौटकर अपने नियमित कार्यों को फिर से शुरू करेंगे।

ये भी पढ़ें- कूड़े के ढेर में बोरी से मिला नवजात, टैक्सी चालक ने बचाई जान, भोपाल के करोंद इलाके की घटना, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित खबरें...

Back to top button