
अनुज मैना- समर वेकेशन का समय आ चुका है और लोग अब घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं। समर में लोग ऐसी जगह जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, जो शांत होने के साथ ही ठंडक का अहसास भी दिलाए। मप्र में ही कई ऐसी लोकेशंस भी हैं, जहां पर्यटक कम खर्च में नेचर के बीच परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं।
इन लोकेशंस पर कई सुंदर झरने, नदी, तालाब तो हैं ही साथ ही टाइगर, हिरण जैसे वाइल्ड लाइफ एनिमल्स भी यहां नजर आएंगे, जो समर वेकेशन को ओर भी अधिक रोमांचक बना देंगे। इसके अलावा ट्रैकिंग, बर्ड वॉचिंग के साथ मप्र के ऐतिहासिक और धार्मिक पर्यटन स्थलों की विजिट भी कर सकते हैं। मप्र में ऐसी कई जगहें हैं, जिन्हें एमपी टूरिज्म द्वारा हाल में प्रमोट भी किया जा रहा है।
अमरकंटक नर्मदा के उद्गम पर टूरिज्म का मौका
अमरकंटक धार्मिक महत्व के साथ ही प्राकृतिक सुंदरता के लिए भी प्रसिद्ध है। अमरकंटक नर्मदा नदी के उद्गम स्थल से करीब 1.5 किमी दूर सोनमुड़ा है, जो सोन नदी का भी उद्गम स्थल है। यहां 24 मंदिरों की शृंखला है, जिनमें मां नर्मदा मंदिर के अलावा त्रिमुखी मंदिर, केशव नारायण मंदिर के साथ ही कलचुरी मंदिर शृंखला भी है। अमरकंटक से करीब 5.5 किमी दूर नर्मदा नदी का पहला वॉटर फॉल कपिलधारा भी है। माई की बगिया, ज्वालेश्वर मंदिर भी जा सकते हैं।
भोपाल से दूरी: 550 किमी (सड़क से)
खर्च: 3 रात और 4 दिन के लिए करीब 10,000 रुपए प्रति व्यक्ति
परसिली, सीधी अनसीन लोकेशन के खूबसूरत नजारे
सीधी जिले का परसिली नेचुरल ब्यूटी के लिए प्रसिद्ध हिल स्टेशन है। यह जगह कम जानी-पहचानी है। जंगलों और खूबसूरत वादियों से घिरा ये स्थान गर्मी में राहत पहुंचाने के साथ ही अपने खूबसूरत नजारों से मन मोह लेता है। यहां बनास नदी के तट पर बालू पर नंगे पैर सैर करने के साथ ही सफारी और पक्षी दर्शन भी कर सकते हैं। परसिली में लेसर एडजुटेंट, पाइड किंगफिशर, व्हाइट नेक्ड स्टॉर्क, ईगल, किंगफिशर्स, हैरॉन्स जैसे पक्षी देख सकते हैं।
भोपाल से दूरी: 582 किमी (सड़क से)
खर्च: 3 रात और 4 दिन के लिए करीब 8,000 रुपए प्रति व्यक्ति
तामिया घने जंगलों में घूमने का मौका
तामिया में पातालकोट साइट्स इन दिनों काफी पसंद की जा रही है। यहां घने जंगल पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं। तामिया से 25 किमी दूर पातालकोट वैली, रातेर व्यू पाइंट, हांडी खो तराई और चिमटीपुर गांव जैसी जगहों पर खूबसूरत होम स्टे हैं। लगभग 100 किमी दूर स्थित पेंच टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए खास है।
भोपाल से दूरी: 235 किमी (सड़क से)
खर्च: 3 रात और 4 दिन के लिए करीब 8,200 रुपए प्रति व्यक्ति।
कूनो प्राचीन किले व सफारी करें एंजॉय
विंध्यांचल पर्वत शृंखला के बीच बसे कूनो राष्ट्रीय उद्यान में 2018 में नाइजीरिया से लाए चीतों को विस्थापित किया गया है। यह जगह प्राचीन किलों, मंदिरों और संरचनाओं से भरी हुई है। यहां तेंदुआ, भेड़िया, सियार, चिंकारा, बड़े-बड़े सींग वाले मृग और सांभर आदि के साथ अन्य कई विलुप्त जानवर को भी देख सकते हैं।
भोपाल से दूरी: 345 किमी (सड़क से)
खर्च: 3 रात और 4 दिन के लिए करीब 12,000 रुपए प्रति व्यक्ति
शिवपुरी और मांडू भी कर सकते हैं एक्सप्लोर
समर वेकेशन में कुछ हटकर एक्सप्लोर करना है तो आपको वेकेशन मनाने के लिए शिवपुरी जरूर जाना चाहिए। यह वन्यजीव प्रेमियों के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है। यहां जाधव सागर झील घूमने के साथ चांदपाठा झील भी घूम सकते हैं। वहीं, मांडू भी प्रदेश की खूबसूरत दर्शनीय स्थलों में से एक है। आप यहां हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ उठाने के साथ कई सारे खूबसूरत महलों को विजिट कर सकते हैं। यहां पर रेवा कुंड, रूपमती महल, जहाज महल और बाज बहादुर का महल मौजूद हैं।
मुझे नई जगहों को एक्सप्लोर करना, ट्रैकिंग करना, बर्ड वॉचिंग और ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा करना बहुत पसंद है। कुछ समय पहले ही मुझे परसिली के बारे में पता चला। अब अपने ग्रुप के साथ परसिली जाने का प्लान कर रहा हूं। – शैलेंद्र सिंह, टूरिस्ट