इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में रंगपंचमी की गेर के दौरान हादसा, जान गंवाने वाले युवक की हुई पहचान

इंदौर। रंगपंचमी उत्सव के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान हो गई है। मृतक की पहचान सन्नी मोरे के रूप में हुई, जो इंदौर के छोटा बांगड़दा इलाके का निवासी था। वह गेर देखने पहुंचा था, जहां दुर्भाग्यवश ट्रैक्टर और पानी के टैंकर के बीच फंस गया और हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कैसे हुआ हादसा ?

दरअसल, बुधवार को टोरी कॉर्नर की रंगारंग गेर के दौरान भारी भीड़ के बीच सन्नी मोरे ट्रैक्टर और पानी के टैंकर के बीच आ गया। हादसे के तुरंत बाद उसे एमवाय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों के आधार पर मृतक के भाई ने उसकी पहचान सन्नी मोरे के रूप में की है, जो छोटा बांगड़दा इलाके का रहने वाला है और शीतला माता बाजार की एक दुकान पर काम करता था।

पुलिस कर रही हादसे के कारणों की जांच

इस मामले में एमजी रोड थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने हादसे को दुखद बताते हुए कहा कि जांच जारी है और आरोपी टैंकर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतक के परिजनों को 4 लाख का मुआवजा देने की भी घोषणा की है, फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- BSF के आईजी राजेश शर्मा का हार्ट अटैक से निधन, ग्वालियर के टेकनपुर में थे पदस्थ, विभाग में शोक की लहर

संबंधित खबरें...

Back to top button