
धार जिले के बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर बुधवार रात एक भयंकर सड़क हादसा हुआ, जिसमें गैस टैंकर ने रॉन्ग साइड से आकर पिकअप और कार को टक्कर मारी। हादसे में पिकअप सवार तीन और कार सवार पांच लोगों समेत कुल आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि पिकअप सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर के बाद कुछ लोग कार और पिकअप के बीच फंस गए थे, जिन्हें क्रेन की मदद से निकाला गया।
बदनावर-उज्जैन बायपास पर हादसा
यह हादसा बुधवार रात करीब 11 बजे हुआ। इंडेन गैस टैंकर (नंबर GJ 34 AY 8769) उज्जैन की ओर जा रहा था और बदनावर-उज्जैन बायपास पर टैंकर रॉन्ग साइड से आ रहा था। इस दौरान टैंकर ने पहले बदनावर की ओर जा रहे पिकअप को टक्कर मारी, जिसके बाद उसने पीछे आ रही कार को भी टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वाहन टैंकर के नीचे घुस गया। पिकअप में पांच लोग सवार थे, जिनमें से तीन की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
कार सवारों की जान गई
इस हादसे में कार सवार 5 लोगों की भी मौत हो गई। कार सवार सभी लोग मंदसौर के एयू स्मॉल फायनेंस बैंक के कर्मचारी थे, जो इंदौर में एक बैठक में शामिल होकर लौट रहे थे।
घटनास्थल पर जबरदस्त हंगामा
हादसा इतना भीषण था कि पिकअप वाहन टैंकर के नीचे घुस गया था, जिससे पिकअप में फंसे घायलों को निकालने में करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद ही घायलों को अस्पताल भेजा जा सका। कार सवारों में से तीन की मौके पर मौत हो गई और एक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे रतलाम मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया। हालांकि, रतलाम जाते समय उसने भी दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश विधानसभा बजट सत्र : मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष देंगे वक्तव्य, सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस
One Comment