
छतरपुर के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा कार्यालय में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। सागर लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार दोपहर कार्रवाई करते हुए हवलदार सुरेंद्र राय को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
आधार सेवा केंद्र के संचालक से मांगी थी रिश्वत
लोकायुक्त टीम के मुताबिक, आरोपी हवलदार ने कार्यालय परिसर में स्थित शासकीय आधार सेवा केंद्र के संचालक मनीष तिवारी से किराए के नाम पर रिश्वत मांगी थी। मनीष पिछले दो वर्षों से आधार केंद्र का संचालन कर रहे हैं। उनकी शिकायत के अनुसार, हवलदार सुरेंद्र राय शुरुआत से ही उनसे पैसे लेता आ रहा था। पहले रिश्वत की रकम कम थी, लेकिन अब उसकी मांग बढ़ने लगी। हवलदार ने कुल 6 हजार रुपए की मांग की थी, जिसमें से 1 हजार रुपए 4 फरवरी को दिए जा चुके थे।
लोकायुक्त टीम ने की कार्रवाई
रिश्वतखोरी की शिकायत मिलने के बाद सागर लोकायुक्त निरीक्षक अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में 9 सदस्यीय टीम ने छतरपुर स्थित होमगार्ड कार्यालय में जाल बिछाया और आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। हवलदार सुरेंद्र राय के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। छतरपुर होमगार्ड कार्यालय में हुए इस खुलासे से प्रशासन में हड़कंप मच गया है।