
इंदौर। मध्य प्रदेश के रीवा में चोरहटा बाईपास के पास नकाबपोश बदमाशों ने एक बस पर ताबड़तोड़ पथराव कर दिया। हमले में एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं बस ड्राइवर भी घायल हो गया। चोरहटा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम रीवा से इंटरसिटी एक्सप्रेस बस इंदौर जा रही थी। बस में 30 यात्री सवार थे, यह नए बस स्टैंड से रवाना होकर जैसे ही चोरहटा थाने के पास पहुंची। तभी नकाबपोश बदमाशों ने बड़े-बड़े पत्थरों से हमला कर दिया। बस के कांच तोड़ते हुए पत्थर यात्री के सिर पर जा लगे, जिसकी वजह से वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। उसके सिर से खून बहने लगा और वह बेहोश होकर गिर गया।
घायल यात्री की इलाज के दौरान मौत
स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और घायल यात्री को संजय गांधी अस्पताल भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वह चोरहटा से बस में बैठा था और कुछ देर बाद ही वारदात हो गई। अब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। चोरहटा थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि, फरियादी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इसके साथ ही हमलावरों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें- रनिंग, साइकलिंग और अनहेल्दी फूड से दूरी बनाकर घटाया 50 किलो तक वजन