
भोपाल। जहांगीराबाद चौराहा स्थित गुरुद्वारे के सामने बने रीना फूड्स रेस्टोरेंट पर प्रशासन ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। नगर निगम की टीम ने नाले पर किए गए अवैध निर्माण को हटाते हुए लोहे की चादरें और अन्य सामान ज़ब्त कर लिया। लंबे समय से इस अवैध अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके चलते प्रशासन ने यह सख्त कदम उठाया।
नाले पर कब्जा कर बनाया था अवैध प्लेटफॉर्म
जानकारी के अनुसार, रीना फूड्स द्वारा नाले के ऊपर लोहे की चादरें और गार्डर लगाकर अवैध रूप से निर्माण कर लिया गया था। इसके कारण नाले में कचरा जमा हो रहा था और गंदगी फैल रही थी। नगर निगम द्वारा इस पर कार्रवाई करते हुए नाले की सफाई कराई गई और रेस्टोरेंट पर चालानी कार्रवाई की गई।
पहले भी दी गई थी चेतावनी
जोनल अधिकारी जोन क्रमांक-9 रजनीश वशिष्ठ ने बताया कि रीना फूड्स को पहले भी कई बार नोटिस भेजकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन कार्रवाई न होने के कारण मजबूरन निगम को सख्त कदम उठाना पड़ा। महिला अतिक्रमण प्रभारी सृष्टि भदौरिया ने बताया कि यह मामला मध्य विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा हुआ है और कई बार समझाइश के बावजूद अवैध कब्जा नहीं हटाया गया था।
नाले से अतिक्रमण हटाने के बाद नगर निगम की टीम ने सफाई अभियान भी चलाया, ताकि क्षेत्र को स्वच्छ और यातायात के लिए सुगम बनाया जा सके।
One Comment