ताजा खबरराष्ट्रीय

Delhi Pollution : दिल्ली-NCR में प्रदूषण से राहत, आज से स्कूल खुले; सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद GRAP-3 और 4 के प्रतिबंध हटे

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली समेत पूरे NCR में प्रदूषण की स्थिति में अक्टूबर के बाद पहली बार लगातार सुधार देखने को मिल रहा है। दिल्ली की हवा आज (6 दिसंबर) लगातार तीसरे दिन “मध्यम” यानी “मॉडरेट” कैटेगरी में बनी हुई है। सुबह 7 बजे सीपीसीबी की बुलेटिन के मुताबिक, AQI 186 दर्ज किया गया।

वहीं गुरुवार (5 दिसंबर) को दिल्ली में AQI 165 रिकॉर्ड किया गया। AQI के खराब से मध्यम कैटेगरी में आने पर सुप्रीम कोर्ट ने GRAP-4 के प्रतिबंध हटाने का आदेश दिया था। जिसके बाद सेंटर फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने गुरुवार रात GRAP-4 को हटाने और GRAP-2 पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की।

दिल्ली के किस इलाके में कितना AQI

दिल्ली के इलाके AQI
अलीपुर 196
आनंद विहार 246
अशोक विहार 184
आया नगर 116
बवाना 227
मथुरा रोड 154
 चांदनी चौक 124
DTU 184
डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज 165
द्वारका सेक्टर-8 189
आईजीआई एयरपोर्ट 137
दिलशाद गार्डन 205
आईटीओ 183
जहांगीरपुरी 239
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 159
मेजर ध्यान चंद स्टेडियम 174
मंदिर मार्ग 165
मुंडका 245
द्वारका एनएसआईटी 182
नजफगढ़
नरेला 167
नेहरू नगर 233
नॉर्थ कैंपस 154
ओखला फेस-2 168
पटपड़गंज 195
पंजाबी बाग 213
पूसा DPCC 187
पूसा IMD 160
आरके पुरम 204
रोहिणी 215
शादीपुर 287
सिरीफोर्ट 180
सोनिया विहार 202
अरबिंदो मार्ग 132
विवेक विहार 203
वजीरपुर 208

NCR में एयर क्वालिटी

  • ग्रेटर नोएडा- 180
  • गाजियाबाद- 135
  • नोएडा- 126
  • गुरुग्राम- 162
  • फरीदाबाद-179

क्या होता है ग्रैप-4?

ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) दिल्ली-NCR में बिगड़ते वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए तैयार किए गए उपायों का एक समूह है। राजधानी में प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए GRAP को 4 कैटेगरी में बांटा गया है।

  • GRAP-1: खराब (AQI 201-300)
  • GRAP-2: बहुत खराब (AQI 301-400‌)
  • GRAP-3: गंभीर (AQI 401 से 450)
  • GRAP-4: बहुत गंभीर (AQI 450 से ज्यादा)

जानिए एयर क्वालिटी और उसका प्रभाव

  • 0-50 गुड न्यूनतम प्रभाव।
  • 51-100 सेटिसफेक्टरी संवेदनशील लोगों को सांस लेने में मामूली तकलीफ।
  • 101-200 मॉडरेट फेफड़े, दमा और हृदय रोग से पीड़ित लोगों को सांस लेने में तकलीफ।
  • 201-300 पुअर ज्यादातर लोगों को लंबे समय तक सांस लेने में तकलीफ।
  • 301-400 वेरी-पुअर लंबे समय तक संपर्क में रहने से सांस की बीमारी।
  • 401-500 सीवियर स्वस्थ लोगों पर प्रभाव और बीमार वाले लोगों पर गंभीर रूप से प्रभाव।

ये भी पढ़ें- Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में प्रदूषण से नहीं राहत, AQI फिर 400 पार, हाइब्रिड मोड में चलेंगी क्लासेस

संबंधित खबरें...

Back to top button