ताजा खबरराष्ट्रीय

WTC बिल्डर और भूटानी ग्रुप के ऑफिस पर ईडी की छापेमारी, दिल्ली से लेकर नोएडा तक 12 ठिकानों पर रेड

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को रियल स्टेट कंपनी WTC बिल्डर और भूटानी ग्रुप के 12 ठिकानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में की गई है। बताया जा रहा है कि ईडी ने ये कार्रवाई निवेशकों से धोखाधड़ी के मामले में की गई है। कंपनी पर आरोप है कि फ्लैट देने के नाम पर लोगों से पैसे लिए, लेकिन उनके प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा नहीं किया।

निवेशकों द्वारा की गई शिकायत

इस मामले में WTC बिल्डर, आशीष भल्ला और भूटानी ग्रुप के खिलाफ फरीदाबाद पुलिस और ईओडब्ल्यू दिल्ली द्वारा कई शिकायत दर्ज की जा चुकी हैं, जिस पर ईडी ने इस मामले में एक्शन लिया है। ईडी की यह कार्रवाई निवेशकों के द्वारा दर्ज की गई शिकायतों के आधार पर हो रही है। जांच एजेंसी मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से मामले की जांच कर रही है। वह यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन पैसों का इस्तेमाल कहां किया गया। ईडी की टीम सभी अलग-अलग दस्तावेजों और डिजिटल रिकॉर्ड्स की जांच कर रही है। मामले में संभावना है कि जल्द ही कुछ बड़ी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

एक हजार करोड़ के घोटाले का आरोप

जानकारी के मुताबिक, ईडी डब्लूटीसी बिल्डर के ऑफिस, इसके प्रमोटर आशीष भल्ला और भूटानी ग्रुप के 12 जगहों पर एक साथ जांच कर रही है। ये सभी ठिकाने दिल्ली, लखनऊ, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में हैं। नोएडा, फरीदाबाद के आलावा आसपास के इलाकों में भी डब्लूटीसी ग्रुप के कई प्रोजेक्ट्स चल रहे हैं। आरोप है कि निवेशकों से कंपनी ने एक हजार करोड़ रुपए से ज्यादा जुटाए हैं और पिछले दस सालों में प्रोजेक्ट्स पूरे नहीं हुए। यह सर्च ऑपरेशन शहीद पथ स्थित भूटानी लखनऊ प्रोजेक्ट पर भी चल रही है। अधिकारियों ने अब तक इस छापेमारी से जुड़ी कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन यह कार्रवाई बड़े पैमाने पर हो रही है। अभी तक डब्ल्यूटीसी बिल्डर की ओर से कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें- अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, चित्रकूट में कहा- पश्चिमी सिद्धांतों से बनाई गई देश की नीतियां

संबंधित खबरें...

Back to top button