ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

मुरैना में दो युवकों ने गोली मारकर की आत्महत्या, प्रेम प्रसंग और पारिवारिक कारणों की आशंका

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में सोमवार को दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। एक मामला स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के बड़ोखर से तो दूसरा कोतवाली थाना क्षेत्र के गणेशपुरा से सामने आया। दोनों मामलों में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मैरिज गार्डन के सामने की खुदकुशी

बड़ोखर इलाके में रहने वाले सोनू उपाध्याय (26) ने सुबह करीब 5 बजे अपने घर के पीछे स्थित मैरिज गार्डन में जाकर कनपटी पर कट्टा रखकर फायर कर दिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। फायरिंग के बाद मौके पर ही सोनू की मौत हो गई। घटना के बाद से परिवार शोक में डूबा है। मुरैना सीएसपी दीपाली चंदोलिया ने बताया कि पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और घटना के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है।

देखें वीडियो…

प्रेम प्रसंग में युवक ने खुद को मारी गोली

दूसरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के गणेशपुरा इलाके की है, जहां रिहान खान (18) ने रविवार रात को अपने भाई की लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मार ली। गोली लगते ही उसे जिला अस्पताल मुरैना ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रिहान का भाई इमरान मुरैना नगर पालिका में कर्मचारी है। रिहान अपने भाई इमरान खान के साथ वाटर वर्कर्स कॉलोनी में रहता था। मुरैना कोतवाली प्रभारी दीपेंद्र यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है, हालांकि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- बड़ा हादसा टला : रतलाम-चित्तौड़ डेमू ट्रेन दो हिस्सों में बंटी, कपलिंग टूटने से इंजन डिब्बों से हुआ अलग

संबंधित खबरें...

Back to top button