
इंदौर। मध्य प्रदेश के महू उप जेल में कैदी के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। जांच के बाद डिप्टी जेल अधीक्षक मनोज चौरसिया को निलंबित कर दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं और अन्य जेल कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की संभावना जताई गई है।
क्या है पूरा मामला?
दरसअल, कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें महू उप जेल के भीतर एक बंदी के साथ जमकर मारपीट होते हुए देखा गया। इस वीडियो में डिप्टी जेल अधीक्षक मनोज चौरसिया और कुछ अन्य कर्मी कैदी को बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं।
जांच के बाद कार्रवाई
वीडियो सामने आने के बाद जेल प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लिया और जांच के दौरान ही डिप्टी जेल अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया। इंदौर केंद्रीय जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बयान दिया कि पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है और यदि अन्य जेल कर्मचारी दोषी पाए जाते हैं, तो उन पर भी कड़ी कार्रवाई होगी।
प्रारंभिक तौर की जांच में डिप्टी जेल अधीक्षक पर गाज गिर चुकी है और भी कई जेल कर्मचारी इस जांच पड़ताल में सामने आ सकते हैं। महू उप जेल में पहले भी बंदियों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट के मामले सामने आ चुके हैं।
(इनपुट – सादिक हुसैन अब्बासी)