ताजा खबरमनोरंजनराष्ट्रीय

रणवीर अलाहबादिया की सुप्रीम कोर्ट में अपील, संसद तक पहुंचा मामला, देश में कई जगह FIR दर्ज, समय रैना ने दी सफाई 

यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया इन दिनों समय रैना शो में किए गए कमेंट को लेकर काफी विवादों में है। उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज FIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, और शुक्रवार को अदालत में याचिका दायर की। अलाहबादिया की ओर से वकील अभिनव चंद्रचूड़ केस लड़ेंगे। इस याचिका को एक-दो दिन में सूचीबद्ध किया जाएगा, जिसकी सुनवाई चीफ जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की बेंच करेगी। रणवीर के साथ इस मामले में कॉमेडियन समय रैना का भी नाम है। 

असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने दी FIR की जानकारी

दरअसल, मुंबई पुलिस के बाद असम पुलिस ने भी उन्हें समन भेजा। असम क्राइम ब्रांच के दो अधिकारी पुणे के बालेवाड़ी स्थित उनके घर पहुंचे और कानूनी नोटिस दिया। इससे पहले, असम पुलिस रणवीर अलाहबादिया और आशीष चंचलानी को भी नोटिस भेज चुकी है।

असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य में दर्ज FIR की जानकारी साझा की। उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर बताया कि गुवाहाटी पुलिस ने यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में अश्लीलता को बढ़ावा देने के आरोप में आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मखीजा, रणवीर अलाहबादिया, समय रैना और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की है।

समय रैना को भेजा दूसरी बार समन 

गुरुवार, 13 फरवरी को महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय रैना को दूसरी बार समन भेजा। उन्हें 17 फरवरी को जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। हालांकि, उनके वकील ने बताया कि समय फिलहाल अमेरिका में हैं और 17 मार्च को भारत लौटेंगे। वकील ने समन का जवाब देने के लिए अधिक समय मांगा है। इस विवाद में अब महिला आयोग और संसद की आईटी कमेटी भी शामिल हो गई है।

समय रैना ने दी सफाई, हटाए शो के वीडियो

विवाद बढ़ने के बाद समय रैना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्होंने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी वीडियो यूट्यूब से हटा दिए हैं। उन्होंने लिखा- ‘जो कुछ हो रहा है, उसे मैं संभाल नहीं पा रहा हूं। मैंने अपने यूट्यूब चैनल से ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सभी वीडियो हटा दिए हैं। मेरा मकसद सिर्फ लोगों को हंसाना और खुशी देना था। मैं सभी जांच एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा। थैंक यू।’

मुंबई में दूसरी FIR, 30 लोगों पर भी केस दर्ज

इस शो में पेरेंट्स पर भद्दे कमेंट्स किए जाने के आरोप में मुंबई में अब तक दो FIR दर्ज हो चुकी है। FIR में समय रैना, रणवीर अलाहबादिया और अपूर्वा मखीजा समेत शो में शामिल 30 लोगों के नाम भी शामिल हैं।

महिला आयोग और सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने की कार्रवाई की मांग

ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने इस शो पर बैन लगाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा। साथ ही महिला आयोग ने भी समय रैना, रणवीर अलाहबादिया और अन्य को समन भेजा है। सभी को 17 फरवरी को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। इसके साथ इंदौर में भी रणवीर अलाहबादिया के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है।

संसद की आईटी कमेटी भेज सकती है नोटिस

इस विवाद की गूंज संसद तक पहुंच गई है। शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने संसद की आईटी कमेटी से इस मामले में एक्शन लेने और गाइडलाइन जारी करने की मांग की। उन्होंने कहा, ‘कॉमेडी के नाम पर अपशब्दों का इस्तेमाल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। रणवीर अलाहबादिया के प्लेटफॉर्म पर बड़े राजनेता तक आए हैं, पीएम ने उन्हें अवॉर्ड दिया है। ऐसे व्यक्ति से जिम्मेदार व्यवहार की उम्मीद की जाती है।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक, संसद की आईटी कमेटी रणवीर अलाहबादिया को नोटिस भेजने पर विचार कर रही है।

8 फरवरी को रिलीज हुआ था एपिसोड

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ एक स्टैंड-अप कॉमेडी शो है, जिसे समय रैना होस्ट करते हैं। इसका यह विवादित एपिसोड 8 फरवरी को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। शो में पेरेंट्स और महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई थीं, जिसे लेकर विवाद बढ़ा। शो के दुनियाभर में 73 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और इसके एपिसोड को औसतन 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिलते हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button