ताजा खबरराष्ट्रीय

दिल्ली : तीन टॉवर में RSS दफ्तर ‘केशव कुंज’ की नई इमारत तैयार, जानिए 300 कमरे, पांच बेड के अस्पताल वाले भव्य कार्यालय की खासियत

देश की राजधानी में स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यालय ‘केशव कुंज’ की नई बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है। संघ 1962 से यहां काम कर रहा है। नया कंस्ट्रक्शन 2018 में शुरू हुआ था, जो 8 साल बाद पूरा हुआ है। दान में मिले 150 करोड़ रुपये से इस संघ कार्यालय को बनाया गया है।

कार्यालय में होगा सादगी का स्पर्श

अत्याधुनिक संघ कार्यालय में सादगी का स्पर्श होगा, इसके साथ ही गुजरात और राजस्थानी झलक के साथ साथ भारतीय संस्कृति का मिश्रण भी नजर आएगा। इस नए केशव कुंज कार्यालय में 19 फरवरी को शिवाजी जयंती पर सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत और सर कार्यवाह मा. दत्तात्रेय होसबाले की उपस्थिति में प्रवेशोत्सव मनाया जायेगा।

कब बना था RSS का कार्यालय

बता दें कि नई दिल्ली के झंडेवालान में 17000 गज में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का कार्यालय 1939 में शुरू हुआ था। 1962 और 1980 में समय के साथ-साथ इस संघ कार्यालय में निर्माण कार्य हुए। इस कार्यालय का नाम संघ के संस्थापक और प्रथम सरसंघचालक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार के नाम पर ‘केशव कुंज’ रखा गया था। समय के साथ साथ संघ कार्य का विस्तार हुआ जिसके चलते केशव कुंज कार्यालय के अत्याधुनिकता की आवश्यकता महसूस होने लगी। इसी कारण से इस पूरे परिसर को नये सिरे से बनाने की योजना पर मुहर लगाई गई और सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत ने 2016 में नये केशव कुंज के लिए भूमि पूजन किया।

कार्यालय में 300 कमरे-ऑफिस

गुजरात के आर्किटेक्ट अनूप दवे ने इसे डिजाइन किया है। बिल्डिंग को मॉडर्न और ओल्ड दोनों लुक दिया है। 3.75 एकड़ में फैले 150 करोड़ की लागत से बनाए गए नए कार्यालय में 12 मंजिला वाले 3 टॉवर है, जिनका नाम साधना, प्रेरणा और अर्चना हैं। इनमें 300 कमरे-ऑफिस हैं। दावा है कि यह रकम 75 हजार लोगों ने दान दी थी। इस कार्यालय को इस तरीके से बनाया गया कि भारतीय स्थापत्य संस्कृति को समेटे हुए ये संघ कार्यालय सादगी का प्रतिबिंब नज़र आए।

बिल्डिंग में लाइब्रेरी, हेल्थ क्लिनिक

कार्यालय में मेन ऑडिटोरियम विश्व हिंदू परिषद नेता अशोक सिंघल की स्मृति में बनाया गया है, जो अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य समर्थकों में से एक थे। इसमें 463 लोग बैठ सकते हैं, जबकि दूसरे हॉल में 650 सदस्य बैठ सकते हैं। इस बिल्डिंग में लाइब्रेरी, 5 बिस्तर वाला हेल्थ क्लिनिक और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट भी है। इलाके के गरीब तबके के लोग इस अस्पताल में इलाज करा सकेंगे और बाहरी लोग भी लाइब्रेरी का उपयोग कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें- बजट सेशन के पहले चरण का आखिरी दिन : लोकसभा में पेश होगा नया इनकम टैक्स बिल, जानें इसमें क्या-क्या बदलेगा?

संबंधित खबरें...

Back to top button