इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेशव्यापार जगत

उज्जैन मेला शुरू होने से पहले ही 50 लाख रु. की दो कारें हुईं बुक

कंपनियों ने भेजा बंपर स्टॉक, रजिस्ट्रेशन शुल्क पर 50 प्रतिशत की छूट से उत्साह

नवीन यादव-इंदौर। उज्जैन में इस माह के अंत से लगने वाले विक्रमोत्सव व्यापार मेले को लेकर इंदौर डीलर सबसे अधिक उत्साहित हैं। छोटी कारों के अलावा अभी मेले के शुरू होने के पहले ही 50 लाख की कीमत वाली दो कारों की बुकिंग हो गई है। रजिस्ट्रेशन शुल्क पर सीधे 50 प्रतिशत की छूट मिलने के कारण इस बार उम्मीद है कि बीते साल से अधिक वाहन बिकेंगे। बीते साल 23 हजार से अधिक वाहन इस मेले में बिके थे, जिसमें करीब 17 हजार तो कारें ही थीं। डीलरों ने शासन से मेला अवधि बढ़ाने की मांग भी की है। बीते साल प्रदेश सरकार ने पहली बार विक्रमोत्सव व्यापार मेले की शुरूआत की थी।

इंदौर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के सह सचिव विशाल पमनानी बताते हैं कि प्रशासन से इस मेले को अप्रैल में आने वाली रामनवमी तक बढ़ाने का अनुरोध भी किया है। अभी मेला 26 फरवरी से 25 मार्च तक लगने का तय किया गया है। इस बार इलेक्ट्रिक गाड़ियों की भी बुकिंग अच्छी हुई है। पिछले साल 40 से 50 इलेक्ट्रिक व्हीकल बिके थे। इसमें कार और बाइक शामिल हैं। इस साल 100 से अधिक बिकने की उम्मीद है।

मेले में कारों को लेकर इंक्वायरी आने लगी है

ओशियन मोटर्स के संचालक अमन पटेल बताते हैं कि कंपनी भी इसे लेकर सहयोग कर रही है। कंपनी ने हमें पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध करवाया है। कारों को लेकर इंक्वायरी आने लगी है। इस बार सबसे अधिक एसयूवी कारों की मांग है। डीलरों के अनुसार छोटी कारों को लेकर तो मांग है ही इसके अलावा अभी तक ऑडी कंपनी के पास 50 लाख की कीमत वाली दो कारों की बुकिंग है। इसके अलावा छोटी कारों की भी बुकिंग है। महंगी कारों पर कीमत का 16 प्रतिशत तक का रजिस्ट्रेशन टैक्स लगता है। 1 करोड़ रुपए की कीमत वाली गाड़ी पर यह 16 लाख तक हो जाता है। मेले में यह टैक्स 8 लाख रुपए ही होता है, जिससे वाहन मालिक को फायदा हो जाता है। हालांकि ईवी में शासन का टैक्स ही चार प्रतिशत होता है तो उसमें यह छूट ज्यादा मायने नहीं रखती है। इसी तरह दो पहिया वाहन के लिए भी ज्यादा उत्साह नहीं दिखाते हैं।

इस बार खास है मेला

मिली जानकारी के अनुसार मेले की शुरुआत महाशिवरात्रि पर 26 फरवरी को होगी। इस साल कुल 397 दुकानें लगेंगी, जिनमें से 153 चार पहिया, 46 दो पहिया, 23 ई वाहन, 25 खानपान, 12 बैंक, 14 फन जोन और 110 दुकानें हथकरघा एवं हस्तशिल्प के शिल्पियों की, कार डेकोरेशन के अलावा अन्य के लिए हैं। इसमें से चार पहिया और दो पहिया की 75 फीसदी से ज्यादा दुकानें बुक की जा चुकीं हैं। बची दुकानों के फिर से री-टेंडर किए जाएंगे। ई वाहनों के लिए छूट कम होने से उनकी मांग कम है।

इस बार बेहतर की उम्मीद

बीते साल हमें काफी अच्छा रिस्पांस मिला था, जबकि यह पहला साल था। इस बार हम और बेहतर की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि अभी ग्वालियर मेला चल रहा है, लेकिन उज्जैन मेले को लेकर काफी उत्साह है। -विशाल पमनानी, सह सचिव, इंदौर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन

संबंधित खबरें...

Back to top button