इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में तीन तलाक का चौंकाने वाला मामला, पति ने पत्नी को अनपढ़ और जाहिल कहकर दिया Divorce

इंदौर। खजराना इलाके से तीन तलाक का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोपी पति आदिल खिलजी ने अपनी पत्नी को अनपढ़ और जाहिल कहते हुए तलाक दे दिया। पति ने कहा, “तू अनपढ़ और जाहिल है, मैं पढ़ा-लिखा हूं, मेरा जो मन चाहेगा, वो करूंगा।” इसके अलावा आरोपी के माता-पिता भी पीड़िता को दहेज के लिए परेशान करते थे। पीड़िता की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

दहेज का भी आरोप

पीड़िता ने खजराना पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें शिकायत में बताया कि न केवल पति, बल्कि उसके सास-ससुर भी उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। इस मानसिक और शारीरिक शोषण के चलते पीड़िता ने पुलिस से मदद मांगी।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की

थाना प्रभारी मनोज सेंधव ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी पति आदिल, उसकी सास और ससुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Guna News : केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बमोरी में 95 करोड़ की लागत से बनने जा रहे विद्युत सब स्टेशन का किया भूमिपूजन, 1 लाख से अधिक लोग होंगे लाभन्वित

संबंधित खबरें...

Back to top button