ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Guna News : केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बमोरी में 95 करोड़ की लागत से बनने जा रहे विद्युत सब स्टेशन का किया भूमिपूजन, 1 लाख से अधिक लोग होंगे लाभन्वित

सिंधिया ने मंच से कहा - बमोरी बन गया है पंजाब जैसा, विद्युतीकरण और कृषि क्षेत्र को मिली नई शक्ति

गुना। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने संसदीय क्षेत्र के चार दिवसीय दौरे के अंतिम दिन गुना जिले के बमोरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गड़ला में 95 करोड़ की लागत से बनने वाले 132 केवी विद्युत उपकेंद्र का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह परियोजना बमोरी सहित 150 गांवों के 1 लाख से अधिक लोगों को लाभान्वित करेगी और क्षेत्र के कृषि, ग्रामीण एवं औद्योगिक विकास को एक नई गति देगी।

ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि हमने बमोरी को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है। इसी दिशा में पहले ही 20 सब-स्टेशन स्थापित किए जा चुके हैं। इस वित्तीय वर्ष में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से आग्रह कर 4 नए सब-स्टेशन स्वीकृत कराए गए, जिससे अब बमोरी में कुल 24 सब-स्टेशन होंगे। आने वाले समय में बमोरी को 7 और सब-स्टेशन की सौगात देने का प्रयास किया जाएगा।

दिल्ली विजय दिवस पर ऐतिहासिक उपहार

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दिल्ली विजय दिवस का स्मरण करते हुए कहा, “आज से 253 वर्ष पूर्व महान मराठा सरदार महादजी सिंधिया ने अपने पराक्रम और दूरदृष्टि से हिंदवी स्वराज का ध्वज लाल किले पर फहराया था। इसी ऐतिहासिक दिन पर, बमोरी की जनता के लिए यह ऊर्जा परियोजना एक ऐतिहासिक उपहार है। यह केवल एक विद्युत उपकेंद्र नहीं, बल्कि क्षेत्र की आत्मनिर्भरता और प्रगति की दिशा में एक बड़ा कदम है।

जनसुनवाई शिविर बमोरी में होगा आयोजित

जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए सिंधिया ने घोषणा की, कि अगला जनसुनवाई शिविर बमोरी में आयोजित किया जाएगा, जिसमें पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद रहेगा। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि जनता सरकार के चक्कर नहीं लगाएगी, बल्कि सरकार जनता के द्वार पहुंचेगी। इसी दृष्टिकोण के तहत अब बमोरी की जनता को गुना जाने की जरूरत नहीं होगी, प्रशासन खुद जनता के पास आकर उनकी समस्याओं का समाधान करेगा।

ये भी पढ़ें- लाड़ली बहनों को धीरे-धीरे मिलेंगे 3000 रुपए, सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान, किसानों को भी होगा ये फायदा…

संबंधित खबरें...

Back to top button