
पटियाला। पंजाब के पटियाला जिले के राजपुरा रोड पर कूड़े के डंप से रॉकेट लॉन्चर मिलने की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने कूड़े के पास संदिग्ध वस्तु देखकर तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके को सील कर दिया और रॉकेट लॉन्चर से भरे थैले को जब्त कर लिया।
कूड़े के डंप से मिली बमनुमा वस्तु
राजपुरा रोड पर एक स्कूल के पास स्थित कूड़े के डंप से राहगीर को 7-8 रॉकेट लॉन्चर जैसी वस्तुएं दिखाई दीं। पुलिस ने संदिग्ध वस्तुओं को कब्जे में लेकर लाहोरी गेट थाने पहुंचाया। मौके पर बम निरोधक दस्ता बुलाया गया है, जो रॉकेट लॉन्चर की जांच कर रहा है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट की जाएगी।
इलाके में दहशत का माहौल
रॉकेट लॉन्चर मिलने की घटना से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है। घटनास्थल के पास एक स्कूल और रिहायशी इलाका होने से संभावित बड़े हादसे की आशंका ने सभी को चिंतित कर दिया है।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी जांच चल रही है, इसलिए किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि यह रॉकेट लॉन्चर कहां से आए और इन्हें यहां किसने और क्यों रखा। पुलिस ने इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत जानकारी देने की अपील की है।
2 Comments