इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में अब नगर निगम की कचरा गाड़ियों में सुनाई देगा ये गाना, ऑनलाइन धोखाधड़ी के प्रति लोगों को जागरूक करेगी क्राइम ब्रांच

इंदौर। शहर में लगातार हो रही ऑनलाइन धोखाधड़ी को देखते हुए इंदौर क्राइम ब्रांच जल्द ही एक गाना लॉन्च करने वाली है। ये गाना लोगों को किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए जागरूक करेगा। साथ ही नगर निगम की कचरा गाड़ियों में भी ये गाना सुनाई देगा।

डिजिटल अरेस्ट के प्रति जागरूकता

दरअसल शहर में लगातार ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसमें डिजिटल अरेस्ट या धोखाधड़ी संबंधी कॉल के माध्यम से लोगों के साथ फ्रॉड किया जा रहा है। इसे लेकर इंदौर क्राइम ब्रांच लगातार जागरूकता भी चल रही थी। इसी कड़ी में अब क्राइम ब्रांच इंदौर एक गाना लॉन्च करने जा रही है जो नगर निगम की कचरा गाड़ियों में भी सुनाई देगा।

साइबर अवेयरनेस को लेकर एक गाना तैयार

बढ़ती ऑनलाइन धोखाधड़ी को लेकर पुलिस लोगों को जागरुक करने के लिए तमाम प्रयास कर रही है कि इन धोखाधड़ियों का ग्राफ गिर जाए, लेकिन लगातार क्राइम ब्रांच में शिकायतें बढ़ रही है जिसे लेकर अब पुलिस ने एक नए नवाचार शुरू किया है। पुलिस ने गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल की तर्ज पर उससे मिलता-जुलता साइबर अवेयरनेस को लेकर एक गाना तैयार किया है जिसमें गायक खुद डीसीपी राजेश त्रिपाठी है, जो जल्द ही घर के बाहर आने वाली निगम कचरा गाड़ियों पर भी सुनाई देगा। इस गाने से लोगों को धोखाधड़ी के प्रति जागरूक किया जाएगा ताकि वो बढ़ती धोखाधड़ी से बच सके।

इन माध्यम से होगा जोरदार प्रचार-प्रसार

डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि 1 तारीख से 11 तारीख तक पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूकत किया जाएगा। इसी कड़ी में हम गीत,संगीत,पोस्टर, बैनर के माध्यम से इसका जोरदार प्रचार-प्रसार करेंगे और लोगों को धोखाधड़ी के प्रति जागरूक करेंगे। इसी को लेकर जल्द ही गाना भी लॉन्च किया जाएगा।

ये भी पढ़ें – महाकुंभ में मची भगदड़ में मध्य प्रदेश के 5 श्रद्धालुओं की मौत, CM डॉ. मोहन यादव ने आर्थिक सहायता राशि बढ़ाकर 4-4 लाख देने के दिए निर्देश 

संबंधित खबरें...

Back to top button