अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

तुर्किये में स्की रिजॉर्ट में आग से 66 की मौत, इमारत से चादरों की रस्सी बनाकर उतरे लोग, 50 से ज्यादा घायल

अंकारा। उत्तर पश्चिमी तुर्किये में स्थित एक स्की रिजॉर्ट के होटल में भीषण आग लगने से अब तक 66 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 50 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद इतनी अफरा-तफरी मच गई कि दो लोग घबराहट के चलते इमारत से ही कूद गए, जिससे उनकी मौत हो गई। गृहमंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि आग बोलू प्रांत के कार्तलकाया रिजॉर्ट में एक होटल के रेस्तरां में लगी थी।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ लोगों ने चादरों के सहारे अपने कमरों से नीचे उतरने की कोशिश की। सरकारी ‘अनादोलु’ समाचार एजेंसी ने गवर्नर अब्दुलअजीज आयदीन के हवाले से बताया कि होटल में 234 मेहमान ठहरे हुए थे।

देखें VIDEO…

घटना के वक्त सो रहे थे लोग

होटल में स्की प्रशिक्षक नेकमी केपसेटुटन ने बताया कि जिस वक्त आग लगी, उस समय वह सो रहे थे। घटना के बाद वह इमारत से बाहर भागे। उन्होंने मीडिया को बताया कि इसके बाद उन्होंने होटल से करीब 20 मेहमानों को बाहर निकालने में मदद की। उन्होंने कहा कि होटल में धुआं भर गया था, जिससे मेहमानों के लिए आग से बचने का रास्ता ढूंढना मुश्किल हो गया था।

स्की प्रशिक्षक ने मीडिया को बताया कि मैं अपने कुछ छात्रों से संपर्क नहीं कर पा रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि वे ठीक होंगे। टेलीविजन पर दिखाए गए आग के दृश्यों में होटल की छत और ऊपरी मंजिलों में आग लगी हुई दिख रही है। आग लगने का कारण तुरंत पता नहीं चल पाया है।

कैसे लगी आग ?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि होटल के बाहरी हिस्से में लकड़ी से आग तेजी से फैली होगी। कार्तलकाया, इस्तांबुल से लगभग 300 किलोमीटर पूर्व में कोरोग्लू पर्वतीय क्षेत्र में स्थित एक लोकप्रिय स्की रिसॉर्ट है। तुर्किये में स्कूलों की छुट्टियां चल रही हैं और इस दौरान क्षेत्र के होटल आम तौर पर भरे हुए रहते हैं।

आयदीन के कार्यालय ने कहा कि दकमल के 30 ट्रक और 28 एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया। एहतियात के तौर पर रिजॉर्ट के अन्य होटलों को खाली करा लिया गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button