ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

Guna Latest News : 32वीं स्व. राजेन्द्र सिंह रघुवंशी स्मृति ओके कप क्रिकेट प्रतियोगिता आज से शुरू, 64 टीमें लेंगी हिस्सा

गुना। रेलवे स्टेडियम में आज से 32वीं स्व. राजेन्द्र सिंह रघुवंशी स्मृति राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन शुरू हुआ। टूर्नामेंट में इस बार 64 टीमें भाग लेंगी।

1,51,000 रुपए का प्रथम पुरस्कार

प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के तौर पर 1,51,000 रुपए की प्राइस मनी रखी गई है, जबकि द्वितीय पुरस्कार के रूप में 80,001 रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा, प्रतियोगिता में बेस्ट बल्लेबाज और बेस्ट गेंदबाज को 4,100 रुपए नगद और ट्रैक सूट दिया जाएगा।

वहीं, विशेष पुरस्कार के तौर पर बेस्ट कीपर को 2,500 रुपए, बेस्ट फील्डर को 2,100 रुपए, बेस्ट कैच  पकड़ने वाले को 2,100 रुपए, मैन ऑफ द सीरीज को ट्रैक सूट और आकर्षक गिफ्ट और फाइनल के मैन ऑफ द मैच को ट्रैक सूट और विशेष इनाम दिया जाएगा।

क्या हैं टूर्नामेंट के नियम

सभी मैच 8-8 ओवर के होंगे। सेमीफाइनल 10 ओवर और फाइनल 12 ओवर का खेला जाएगा। प्रत्येक टीम को सुपर 8 राउंड से किट में आना अनिवार्य होगा। समय पर उपस्थित न होने पर वॉकओवर दिया जाएगा। बाहरी टीमों को दूसरे राउंड से प्रवेश मिलेगा। एंट्री फीस 2,501 रुपए रखी गई है, जिसे 1 जनवरी तक जमा करना होगा।

दर्शकों के लिए खास सरप्राइज गिफ्ट

प्रतियोगिता में दर्शकों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दर्शकों को इलेक्ट्रिक स्कूटी, 8,100 रुपए नगद और अन्य सरप्राइज गिफ्ट दिए जाएंगे। आयोजन को सफल बनाने में तरुण अग्रवाल, पुष्पेंद्र रघुवंशी, विनोद दीबान और चेतन गोले का विशेष भूमिका हैं। वहीं, स्कोरर की भूमिका में आनंद झा, सुनील स्वामी और लकी छारी होंगे। कॉमेंट्री की जिम्मेदारी मोहम्मद सादिक खान और नितेश यादव को सौंपी गई है।

ये भी पढे़ं- Happy New Year 2025 : न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया में हुई नए साल की दस्तक, सिडनी हार्बर ब्रिज और मेलबर्न में यारा नदी के किनारे जमकर हुई आतिशबाजी

संबंधित खबरें...

Back to top button