अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

साउथ कोरिया में प्लेन क्रैश : 179 लोगों की मौत, लैंडिग गियर में खराबी से रनवे पर फिसला… बाउंड्री से टकराकर ब्लास्ट, 2 को जिंदा बचाया

सियोल। साउथ कोरिया में रविवार (29 दिसंबर) को बड़ा विमान हादसा हो गया। यहां बैंकॉक से आ रही जेजू एयर की एक फ्लाइट मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रैश हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में 179 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोगों को जिंदा बचा लिया गया है। विमान में 175 यात्रियों और 6 क्रू मेंबर्स समेत 181 सवार थे। साउथ कोरियाई न्यूज एजेंसी योनहाप के मुताबिक, एयरपोर्ट पर लैंड करते समय प्लेन के लैंडिग गियर में खराबी आ गई थी। जिसकी वजह से हादसा हो गया।

कैसे हुआ हादसा

हादसा भारतीय समय के अनुसार सुबह 5:37 बजे (लोकल टाइम सुबह 9:07 बजे) हुआ। साउथ कोरियाई न्यूज एजेंसी योनहाप के मुताबिक,जेजू एयरलाइंस की फ्लाइट 2216 बैंकॉक से आ रही थी। एयरपोर्ट पर लैंड करते समय प्लेन के लैंडिग गियर में खराबी आ गई थी। जिसकी वजह से विमान को बिना लैंडिंग गियर के लैंड करना पड़ा। लैंड करने के बाद प्लेन रनवे पर फिसलता हुआ, एयरपोर्ट की फैंस (बाउंड्री) से टकराकर क्रैश हो गया और आग गई। विमान में 6 क्रू मेंबर और 175 यात्री सवार थे। हादसे के बाद एयरपोर्ट पर सभी लोकल और इंटरनेशनल फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं।

हादसे का एक वीडियो सामने आया है जिसमें विमान रनवे से उतरकर दूर तक फिसलता हुआ दिखाई दे रहा है और आगे जाकर एक फेंसिंग से टकरा जाता है। टकराने के बाद विमान में एक जोरदार धमाका होता है और इसके परखच्चे उड़ जाते हैं। टकराने के तुरंत बाद ही इसमें आग लग जाती है। वहीं अधिकारियों ने कहा कि, वे हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं।

प्लेन में थाईलैंड के 2 नागरिक भी थे सवार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्लेन में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। प्लेन से अब तक 2 लोगों को जिंदा निकाला गया है। ज्यादातर लोग प्लेन के पिछले हिस्से में थे। प्लेन में सवार ज्यादातर यात्री साउथ कोरियाई थे। इसके अलावा थाईलैंड के 2 नागरिक भी थे। वीडियो में विमान को लैंडिंग गियर खोले बिना उतरते हुए दिखाया गया और फिर उसमें विस्फोट हो गया।

कजाकिस्तान में भी हुआ था प्लेन क्रैश

25 दिसंबर को अजरबैजान से रूस जा रहा एक प्लेन कजाकिस्तान के अक्ताउ एयरपोर्ट के पास क्रैश हो गया था। यह विमान अजरबैजान की राजधानी बाकू से रूस के ग्रोज़्नी शहर के लिए उड़ान भर रहा था। विमान में कुल 67 लोग सवार थे, जिनमें 5 क्रू मेंबर्स भी शामिल थे। दुर्घटना में 38 लोगों की मौत हो गई थी और अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हुए थे।

ये भी पढ़ें- भारत के मोस्ट वांडेड आतंकी अब्दुल रहमान मक्की की पाकिस्तान में मौत, 26/11 मुंबई हमले का था मास्टरमाइंड

संबंधित खबरें...

Back to top button