
प्रीति जैन- नए साल पर शहर के होटल्स व रिसोर्ट में 50 से ज्यादा पार्टीज होंगी, जिसमें डांस फ्लोर पर जमकर धमाल होगा। पार्टी लुक के लिए गर्ल्स इस बार सबसे ज्यादा सीक्वेंस वर्क वाली शीमरी ड्रेस प्रिफर करेंगी, जो पूरे साल सेलेब्स ने अलग- अलग इवेंट्स पर फॉलो कीं। सीक्वेंस वर्क वाली प्लंजिंग नेकलाइन ड्रेस इस बार खास होंगी। मैटेलिक, शीमरी एलिमेंट और वेलवेट पार्टी लुक होगा। नाइट पार्टी के लिए यह परफेक्ट आउटफिट हैं, ज्यादातर पार्टी इंडोर होगी, इसलिए ठंड लगने का टेंशन भी नहीं होगा। इसके साथ फुटवियर में हील्स या वेजेस वियर करके अपने लुक को कंपलीट कर सकती हैं।
प्लीटेड मैक्सी स्टाइल
इस बार मैटेलिक लुक भी काफी ट्रेंड में है, जिसे राधिका अंबानी ने काफी मौके पर कैरी किया। इस वन शोल्डर मैटेलिक प्लीटेड ड्रेस को सेटिन फेब्रिक में तैयार किया गया है, जिससे इसे मैक्सी स्टाइल लुक मिला है।
बॉटल ग्रीन में ग्लैम लुक
बॉटल ग्रीन कलर पार्टी में काफी पसंद किया जाता है। वेलवेट फेब्रिक में प्लंजिंग नेकलाइन वाली ड्रेस काफी ग्लैमरस लुक देती है। प्लंजिंग नेकलाइन को स्लिम लुक वाली गर्ल्स काफी पसंद करती हैं।
पिंक सीक्वेंस वर्क पार्टी ड्रेस
वी-नेकलाइन पिंक सीक्वेंस वर्क पार्टी ड्रेस के साथ फ्लांन्ट कर सकती हैं। इस ड्रेस को वेजेस फुटवियर के साथ टीम- अप करके लुक कंपलीट कर सकते हैं। साथ में बॉक्स क्लच भी रख सकती हैं।
मेटेलिक ड्रेस पार्टी के लिए परफेक्ट
स्कूप नेक ड्रेस, प्लंजिंग नेकलाइन, सीक्वेंस मैक्सी गाउन, बॉडी फिटेड, मोनोक्रोम पार्टी में ट्रेंड करेंगी। फिट-फ्लेयर और नीटेड ड्रेस का भी ट्रेंड रहेगा। इस साल के आखिर तक ज्यादातर सेलेब्स पार्टी में इसी तरह की ड्रेस में नजर आईं, जिसमें हैवी सीक्वेंस वर्क नजर आया। अपने फिगर और बॉडी टाइप के मुताबिक पार्टी ड्रेस चुने तो कंफर्टेबल फील होगा। मैंने इस साल पार्टीज के लिए मैटेलिक ड्रेसेस काफी डिजाइन की, जिसे काफी पसंद किया गया। – स्वीटी बच्चानी, फैशन डिजाइनर
इस स्टाइल में सिंपल रखें अपना लुक
मैक्सी स्टाइल ड्रेस से लेकर रैप स्टाइल तक इस समय सभी में मैटेलिक व सिक्वेंस वर्क देखा जा रहा है। साड़ी से लेकर वेस्टर्न आउटफिट शीमरी दिख रहे हैं। इस स्टाइल की खास बात यह है कि इसमें न तो बहुत ज्वेलरी कैरी करना होती है और न ही बहुत एक्सेसरीज। इस बार पार्टी के लिए ज्यादातर यंग गर्ल्स इसी तरह की ड्रेस प्रिफर कर रही हैं। – खुशबू पटेल, फैशन डिजाइनर