
जौनपुर। AI इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में बेंगलुरु पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मृतक अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया और भाई अनुराग सिंघानिया गिरफ्तार किया है। बेंगलुरु पुलिस के डीसीपी शिवकुमार ने बताया कि अतुल सुभाष की सास निशा सिंघानिया और साला अनुराग को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है। जबकि पत्नी निकिता को गुरुग्राम से अरेस्ट किया गया है। इन सभी को कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
अतुल ने कुछ दिनों पहले ही निकिता और उनके परिवार पर उत्पीड़न और जबरन वसूली का आरोप लगाया था, जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली थी।
सास, साला और पत्नी फरार थे
दरअसल, अतुल सुभाष सुसाइड केस में बेंगलुरु पुलिस गुरुवार 12 दिसंबर को जौनपुर पहुंची थी। पुलिस अतुल सुभाष के ससुराल पहुंची तो वहां ताला बंद था। टीम ने वहां नोटिस चस्पा कर दिया था। नोटिस में 3 दिन में बयान दर्ज करने के लिए कहा गया थाद्ध अतुल सुभाष के सुसाइड केस में एफआईआर दर्ज होने के बाद से सास, साला और पत्नी फरार चल रही थीं।
वहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट में निकिता सिंघानिया, निशा सिंघानिया और अनुराग सिंघानिया की तरफ से अंतरिम जमानत के लिए अर्जी डाली गई है।
बिहार के युवक ने बेंगलुरु में की आत्महत्या
बिहार के रहने वाले AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने बेंगलुरु स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगा ली। 34 साल के अतुल वहां एक प्राइवेट फर्म में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में डीजीएम के पद पर काम कर रहे थे। सुसाइड से पहले उन्होंने 24 पेज का सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर हैरेसमेंट का आरोप लगाया।
अतुल सुभाष ने अपने सुसाइड से पहले रिकॉर्ड किए गए वीडियो में खुलासा किया कि उनकी पत्नी ने सेटलमेंट के लिए 3 करोड़ रुपए की मांग की थी, जबकि बच्चे की देखभाल और मेंटेनेंस के लिए अलग से रकम मांगी गई थी। वीडियो में उन्होंने न्याय की गुहार लगाई और एलन मस्क के साथ अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी टैग किया।
अपने वीडियो में अतुल ने कहा, “मुझे आत्महत्या कर लेनी चाहिए क्योंकि मैं जो पैसा कमा रहा हूं, उससे वे लोग (ससुराल वाले) और मजबूत हो रहे हैं। मेरे टैक्स के पैसे से कोर्ट और पुलिस सिस्टम मुझे और मेरे परिवार को परेशान कर रहा है।”
One Comment